हेलो दोस्तो आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर और मैं हु आप का दोस्त मुंगेरी ढालिया और आज मैं बच्चों के लिए कुछ कहानिया लेकर आया हु जो आप अपने बच्चों को short bedtime stories की तरह सुना सकते है तो चलिए शुरू करते है short bedtime stories for kids in hindi.
Table of Contents
Short bedtime stories for kids जादुई लोटा और जिन
एक बार अकबर नाम का एक लड़का होता है वो बहुत ही गरीब होता है।वो अपनी बूढ़ी माँ और एक बहन के साथ एक छोटे से घर मे रहता था।
उसकी बहन का नाम शबाना था।
वो अपने घर का खर्च चलाने के लिए एक कबाड़ी के यहां पर काम किया करता था।
अकबर अपना काम इतनी ईमानदारी के साथ किया करता था कि कुछ ही दिनों में उसके मालिक ने पूरी दुकान की जिम्मेदारी अकबर को सौंप दी।
वो ऐसे ही काम करता था लेकिन उसकी तनख्वा से वो अपने घर का पालन अच्छे से नही कर पा रहा था।
एक बार उसको कबाड़ में एक पीतल के लोटा मिला उसने अपने मालिक से कहा कि क्या वो ये लोटा रख सकता है उसके मालिक ने कहा कि तुम ये रख सकते हो।
वो उस लोटे को अपने घर ले जाता है।
अगले दिन जब वो काम पर जाता है तो एक वसीम नाम का आदमी जो उसके साथ उस दुकान पर काम करता था।
वो उस दुकान के मालिक को अकबर के खिलाफ भड़का देता है।
जिससे वो मालिक उसको नोकरी से निकल देता है।वो घर पर आता है।
और रात को उस लोटे को धोकर उसमे पानी डाल देता है।
जैसे ही वो उस लोटे में पानी डालता है।
उस लोटे के अंदर से एक जिन प्रकट होता है।
अकबर उसको देखकर डर जाता है।
वो अकबर को बोलता है कि वो अब अकबर का गुलाम है। वो जिन कहता है कि वो पिछले 5000 सालों से उस लोटे की कैद में था।
लेकिन तुमने मुझे आजाद कर दिया। इसलिए अब मैं आपका गुलाम हूं।
वो कहता है कि अकबर जो भी मांगेगा वो उसको सब देगा।।
अकबर कहता है कि मुझे कुछ नही चाहिए तब वो कहता है कि मैं जानता हूं कि तुम एक ईमानदार लड़के हो।
लेकिन अपनी माँ और बहन के बारे में भी सोचो ।
तब अकबर ने कहा कि मैं तुमको सोचकर बताऊंगा।।
उस जिन ने कहा कि ठीक है लेकिन अभी के लिए कोई इच्छा तो मांगनी होगी ।
वो कहता है ठीक है मेरे पास कोई नोकरी नही है तुम मुझे कुछ अच्छा काम दिलाओ जहां पर मुझको अच्छी तनख्वा मिले।
अगले दिन वो जिन उसको एक बगीचे में लेकर जाता है जहां पर वो एक आदमी का रूप लेता है।
लेकिन ये बात अकबर को नही बताता की वो किस रूप में है।
वहाँ पर एक बिजनेसमैन भी खड़ा था वो जिन उसके हाथ के ब्रीफकेस को लेकर भागता है।
ये देखकर अकबर भी उसको पकड़ने के लिए उसके पीछे भागता है।
उसको ये मालूम नही होता कि वो जिन है अकबर जिन को पकड़ लेता है।
वो बिजनेसमैन भी वहां पर आ जाता है।
अकबर उसको ब्रीफकेस देता है जिन उससे हाथ छुडाकर भाग जाता है।
वो बिजनेसमैन अकबर से कहता है कि तुमको पता नही तुमने क्या किया है।
इस ब्रीफकेस में मेरी पूरी जिंदगी की मेहनत थी अगर ये चली जाती तो मै कंगाल हो जाता ।
अगर तुमको कोई जरूरत हो तो मुझको बताओ।
मैं तुम्हारी मदद करूँगा लेकिन अकबर कहता है कि मुझे कुछ नहीं चाहिए।
तभी वो जिन रूप बदलकर आता है और उस बिजनेसमैन के सामने ही कहता है कि अकबर भाई मैंने तुम्हारे लिए नोकरी ढूंढने की कोशिश की लेकिन मुझे कहीं नही मिली।
तब वो बिजनेसमैन अकबर से कहता है कि क्या तुम मेरे पास नोकरी करोगे।
अकबर उसको हाँ कर देता है फिर वो बिजनेसमैन वहाँ से चला जाता है।
फिर जिन अकबर को बोलता है अब आप अपनी कोई और इच्छा बताओ।
अकबर समझ जाता है कि वो चोर ये जिन ही था और इसने ही मुझे ये नोकरी दिलवाई है।
फिर वो दोनों घर चले जाते है घर पर वो मां को बताता है की ये मेरा दोस्त है और कुछ दिनों के लिए ये यंहा हमारे घर पर ही रहेगा।
अगर आपको short bedtime stories in hindi के आगे की कहानी में इंटरेस्ट है तो कॉमेंट में लिखिए। मैं आपके लिए इसके आगे की कहानी लेकर आऊंगा।
Short stories in hindi Magical lotta and gin
Once there was a boy named Akbar, he was very poor. He lived in a small house with his old mother and a sister.
His sister’s name was Shabana.
He used to work at a scrap house to run the expenses of his house.
Akbar used to do his work with such honesty that in a few days his owner handed over the responsibility of the entire shop to Akbar.
He used to work like this but due to his salary, he was not able to follow his house well.
Once he found a brass lota in the trash, he told his boss if he can keep this lota, his boss said that you can keep it.
He takes that lot to his house.
The next day when he goes to work, a man named Wasim who used to work with him at that shop.
He provokes the owner of the shop against Akbar.
With which that owner removes him from the job, he comes home.
And at night, wash the lotus and add water to it.
As soon as he puts water in that lotus.
A gin appears from inside that lotus.
Akbar gets scared after seeing him.
He tells Akbar that he is now a slave of Akbar. He says that he was in captivity of that lot for the last 5000 years.
But you set me free. So now I am your slave.
He says that Akbar will give whatever he wants.
Akbar says that I don’t want anything, then he says that I know that you are an honest boy.
But also think about your mother and sister.
Then Akbar said that I will tell you by thinking.
That Jin said that it’s okay but for now, we have to ask for any wish.
He says okay I do not have any job, you give me some good work where I get good salary.
The next day he takes Jin to a garden where he takes the form of a man.
But this does not tell Akbar how he is.
There was also a businessman standing there who runs away with the briefcase of his hand.
Seeing this, Akbar also runs after him to catch him.
He does not know that he is Jin, Akbar, who catches Jin.
That businessman also comes there.
Akbar gives him briefcases from which he escapes after escaping.
The businessman tells Akbar that you do not know what you have done.
My whole life was hard work in this briefcase, if it had gone, I would have been a pauper.
If you have any need, tell me.
I will help you but Akbar says I do not want anything.
Then he changes the form and says in front of the businessman that Akbar bhai I tried to find a job for you but I could not find anywhere.
Then the businessman tells Akbar, “Will you hire me?”
Akbar makes him yes, then the businessman leaves from there.
Then Jin Akbar speaks to whom you tell me any other wish.
Akbar understands that the thief was Jin and he has given me this job.
Then both of them go home. At home, he tells his mother that he is my friend and for a few days here he will remain at our house.
If you have interest in the story next to it, write it in the comment.
bedtime stories for kids in hindi भेड़िया और बन्दर
एक बार एक जंगल मे एक रामु नाम का बन्दर था।
उसके उस जंगल मे बहुत चर्चे थे क्योकि वो बहुत ही समझदार था।
जंगल के कई जानवर अपनी समस्या को सुलझाने के लिए उस बन्दर के पास ले जाया करते थे
और बन्दर भी आसानी से उनकी समस्या को सुलझा देता था।
एक बार एक भालू और एक अजगर में बहस हो गयी कि जंगल की गुफा जिसमे पहले दोनों साथ मे रहते थे।
अब उसमें एक ही रहेगा क्योंकि उन दोनों में रोज झगड़े होते है
कभी खाने को लेकर कभी सोने को लेकर लेकिन दोनों अच्छे दोस्त होते है
तो उनके झगड़े जल्दी सुलझ जाते है।
लेकिन इस बार का उनका झगड़ा भालू की शादी को लेकर था।
दरअसल भालू को एक लेडी भालू से प्यार हो गया था
और वो उसके साथ शादी करना चाहता था।
लेकिन अजगर को इस बात से एतराज था क्योंकि अगर भालू की शादी हो जाएगी
तो वो अपनी पत्नी को उस गुफा में लेकर आएगा।
फिर उसके बच्चे होंगे इस तरह से ये गुफा तो छोटी पड़ जाएगी और दूसरा कारण था
कि उनकी दोस्ती के बीच कोई तीसरा आ जायेगा।
इस कारण वे रामु बन्दर के पास गए और उसको कहा कि हमारी समस्या का कोई समाधान बताओ।
तब बन्दर सोचने लगा कि इनकी समस्या का क्या हल हो सकता है।
बन्दर ने अजगर को बुलाया और दूसरी तरफ ले जाकर उसको पूछा कि क्या तुम्हारी दोस्ती पक्की है।
यानी क्या तुम भालू के सच्चे मित्र हो तब अजगर ने कहा हां मैं उसका सच्चा मित्र हु।
फिर बन्दर ने कहा कि फिर तुम उसकी खुशी में बाधा क्यों बन रहे हो।
क्या तुम उसकी खुशी नही चाहते अजगर ने कहा कि मैं उसकी खुशी चाहता हु।
रामु बन्दर ने कहा तो तुमको उसकी शादी में बाधा बनने की बजाय उसका साथ देना चाहिए।
और कभी न कभी तो वो शादी करेगा तो अभी क्यों नही।
अजगर रामु बन्दर की बात समझ जाता है और अपने दोस्त भालू की शादी बड़ी धूम धाम से करता है।
और वो तीनो ही उस गुफा में खुशी से रहने लगते है।
Hello friends, welcome to my blog and I am your friend Mungeri Dhalia and today I have brought some stories for children that you can tell your children like bedtime stories,
so let’s start bedtime stories for kids in hindi .
New Bedtime stories for kids in wolf and monkey
Once in a forest there was a monkey named Ramu.
He had a lot of discussion in that forest because he was very intelligent.
Many animals of the forest used to take them to the monkey to solve their problem
and the monkey also easily solved their problem.
Once a bear and a dragon got into a debate about the cave of the forest in which the two had lived together.
Now there will be only one, because both of them have quarrels every day,
sometimes for food and sometimes for sleeping, but if both are good friends,
then their quarrel is resolved quickly.
But his quarrel this time was about the wedding of the bear.
Actually, Bear fell in love with a lady bear and wanted to marry her.
Suspense stories in hindi and english
But the dragon objected to this because if the bear gets married,
he will bring his wife to that cave.
Then he will have children, in this way this cave will be small
and the second reason was that a third will come in the middle of their friendship.
For this reason, he went to Ramu Bunder and asked him to tell us a solution to our problem.
Then the monkey started wondering what could be the solution to his problem.
The monkey called the dragon and took him to the other side and asked him if your friendship was confirmed.
That is, are you true friends of the bear then the dragon said yes I am his true friend.
Then the monkey said why then you are becoming an obstacle to his happiness.
Don’t you want his happiness, the dragon said that I want his happiness.
Ramu Bandar said that instead of hindering her marriage, you should support her.
And sometimes he will get married, so why not now?
The dragon understands Ramu the monkey and marries his friend Bear with great pomp.
And all three live happily in that cave.