हेलो दोस्तो मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया और आपका स्वागत है मेरे ब्लोग पर दोस्तो आज मैं आपके लिए लेकर आया हु सस्पेन्स और हॉरर स्टोरीज हिंदी में जिसका नाम है तस्वीर aur jadui gufa तो चलिए शुरू करते है short suspense and story of horror in hindi bedtime stories hindi तस्वीर।
Real stories of ghost in hindi तस्वीर aur jadui gufa
गौरव अपने माता पिता की इकलौती सन्तान था उसके पिता एक पेंटर थे और उन्होंने बहुत सी पेंटिग्स बनाई थी जो कि काफी महंगे दामों में बिकती थी।
एक बार गौरव के पिता ने एक एग्जीबिशन में एक तस्वीर देखी उस तस्वीर में एक अजीब सा आकर्षण था।

उस तस्वीर में एक लड़की एक समुंदर के किनारे खड़ी थी।
उसके हाथों में एक शीशा था जिसमें उस लड़की का एक भयानक अक्स दिख रहा था।
लेकिन वो अक्स हर किसी को नजर नही आता ध्यान लगाकर देखने से ही वो अक्स नजर आता था।
उनको वो तस्वीर बहुत ही बढ़िया लगी और
गौरव के पिता ने वो तस्वीर खरीद ली और अपने घर ले आया।
उसके बाद गौरव के पिता ने वो तस्वीर डाइनिंग रूम में लगवा दी।
गौरव ने पूछा पापा आप हमेशा मास्टर पीस ही खरीदते हो इस तस्वीर में क्या खास बात है।
तब उसके पिता ने उसको तस्वीर में वो अक्स दिखाया जो हर किसी को नही दिखता।
उस अक्स को ध्यान से देखने पर ही दिखता है।
गौरव उस तस्वीर को रोज देखता रहता उसने एक बात नोटिस करी कि उस तस्वीर में जो लड़की थी उसकी पोजीशन रोज थोड़ी चेंज हो जाती।
ये सिलसिला रोज चलता रहा गौरव को अब उस तसवीर से डर लगने लगा ।
लेकिन फिर भी वो उस तस्वीर को दिन में एक बार देखता जरूर था।
गौरव ने उस तस्वीर के बारे में अपने पिता को बताया तो उसके पिता ने उसको कहा कि ऐसा कुछ भी नही होता भले कोई तस्वीर का चित्र भी अपनी जगह बदलता है क्या?
फिर गौरव ने इस राज से पर्दा फाश करने की ठान ली।
गौरव ने अपने मन मे सोचा कि ये तस्वीर की लड़की दिन में अपनी पोजिशन चेंज नही करती जो भी होता है रात को होता है।
फिर जब रात हुई तो गौरव अपने कमरे से धीरे से डाइनिंग रूम में गया और टेबल के पीछे जाकर छिप गया और उस तस्वीर को ही देखता रहा।
जब रात के 12 बजे तब उस तस्वीर में से धुंए जैसा कुछ निकला और कमरे में फैलने लगा।
गौरव ने अपने मुह पर रुमाल बांध ली।
फिर उस तस्वीर से जोर से हंसने की आवाज आने लगी हा हा हा हा हा हा हा………।
वो हंसी इतनी डरावनी थी जिसे सुनकर गौरव कांपने लगा।
लेकिन वो फिर भी डटा रहा कि आज कुछ भी हो मैं इस तस्वीर का सच पता लगा कर ही रहूंगा।
फिर कुछ देर बाद जब वो हंसी रुक गयी तो कमरे में पायल की आवाज गूंजने लगी
छन छन छन छन……..।
फिर सुंदर सी तस्वीर वाली लड़की उस तस्वीर के अंदर से बाहर निकली।
भूतिया किताब short हॉरर stories इन हिंदी
google search console tutorials in hindi
लेकिन वो अक्स वहीं पर था गौरव ने उस लड़की का पीछा करने का सोचा।
वो लड़की घर से बाहर निकली और पास वाले जंगल की और चल दी।
गौरव भी उसके पीछे पीछे जंगल की और निकल पड़ा।
वो लड़की जंगल मे बनी एक गुफा के अंदर गयी।।गौरव भी उसके पीछे पीछे चल रहा था।
गुफा के अंदर एक काली माता की मूर्ति थी।
उस लड़की ने माता काली की पूजा करनी शुरू कर दी।
जब पूजा खत्म हुई तो वो लड़की वापिस मेरे घर गयी और उस तस्वीर में वापिस चली गयी।
ये ही सिलसिला रोज चलता रहा गौरव के एक सवाल का जवाब तो मिल गया कि उस तस्वीर वाली लड़की की पोजीशन क्यो चेंज होती है।
लेकिन अब कई और सवालो ने गौरव के मन मे जन्म ले लिया कि वो लड़की कौन है?
वो इस तस्वीर में कैसे फसी है ?और वो उस गुफा में पूजा क्यो करती है?
अब इन सवालों के जवाब पाने की इच्छा गौरव के मन मे होने लगी।
उसने एक दिन उस लड़की से बात करने का निश्चय किया और उसकी पूजा खत्म होने के बाद उसके सामने आया और उससे पूछा कि तुम कौन हो और हमारे घर मे उस तस्वीर में कैसे फसी।
और इस गुफा में रोज रात को पूजा क्यो करती हो।
तब उस लड़की ने कहा कि मेरा नाम गंगा है।
और मैं बचपन से ही माता काली की भक्ति करती हूं।
मैं तुमको कई दिनों से देख रही थी तुम मेरा पीछा कर रहे हो।
लेकिन मुझे मिले श्राप के कारण मैं तुमसे बात नही कर पाई।
लेकिन जब तुमने मुझ से बात की तो मेरा श्राप टूट गया और मैं तुमसे बात कर पाई।
अब बात रही कि मैं उस तस्वीर में कैसे फसी वो मैं बताती हु ।
आज से 1500 साल पहले की बात है
short suspense and horror stories in hindi of ghost bedtime stories hindi तस्वीर के आगे की कहानी रविवार को इसी पोस्ट में अपडेट करूँगा। तब तक के लिए धन्यवाद