हेलो दोस्तो आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी राजकुमार ढालिया।दोस्तो मैं आपके लिए नई कहानियां लेकर आता हूं और आज मैं आपके लिए लेकर आया हु new love stories in hindi short fairy tail
दोस्तो ये कहानी है दो परिवारों की जिसमे से एक परिवार में परियां है और दूसरे आम इंसान है।जो कि जादू से नफरत करते है।
जिस परिवार में परियां है उनकी लड़की और इंसानों के लड़के को प्यार हो जाता है।
अब बात शादी तक आ जाती है।अब इनकी शादी कैसे होती है चलिए शुरू करते है।
New fantasy stories in hindi for kids परी की शादी
इंट्रोडक्शन
सबसे पहले जानते है कि हमारी इस कहानी में कौन कौन से कैरेक्टर है।
सबसे पहले सक्सेना साहब के परिवार में सबसे पहले है रामसिंह जी सक्सेना जो कि एक रिटायर्ड मेजर है।
उसके बाद में उनका बेटा सुंदर है जो सिर्फ नाम से ही सुंदर है लेकिन सूरत से एकदम तवे की तरह काला है।
फिर उसकी पत्नी निशा उसके बाद उसका एक बेटा है गौरव ।
अब बात करते है मल्होत्रा साहब के परिवार की।
जिसमे सबसे बड़ी है शकुंतला देवी ये मल्होत्रा साहब की सासु माँ है।
अब मिलते है इनके परिवार के अगले सदस्य से जिनका नाम है राजेश मल्होत्रा।
उनकी पत्नी का नाम सुनीता है।
उनकी एक परी की तरह सुंदर बेटी है जिसका नाम ही परी है।
परी का आज 18वां जन्मदिन है और उसने अपने जन्मदिन पर सक्सेना के परिवार को भी बुलाया है।
दरअसल परी और गोरव एकदूसरे से प्यार करते है।
परी और गौरव एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे।
इसलिए आज अपने 18वें जन्मदिन पर उसने और गौरव ने मिलकर प्लान बनाया है कि वो उसके जन्म दिन के मौके पर सबको बता देंगे कि वो दोनो एकदूसरे से शादी करना चाहते है।
अब वो वक्त आ गया परी ने अपना केक काटा और पार्टी खत्म होने के बाद सब लोग जाने लगे ।
लेकिन गौरव ने अपने परिवार को रोक रखा था।
सब के जाने के बाद परी और गौरव ने दोनों परिवारों को अपने प्यार के बारे में बताया।
दोनो परिवारों के सम्बंध बहुत अच्छे थे।
इसलिए दोनों ने उनके रिश्ते के लिए हां कर दी।
अब दोनों को छुप छुप कर मिलने की जरूरत नही थी।
Table of Contents
परी और गौरव की सगाई new short love stories
अब परी कभी भी गौरव के घर जा सकती थी।
कुछ दिनों बाद उन दोनों की सगाई हो गयी।
एक दिन गौरव की माँ निशा परी के घर गयी तो उसने देखा कि परी की नानी ने एक चुटकी बजाई और उसके टेबल पर बहुत सारा खाना आ गया।
ये देखकर निशा डर गई और उसके हाथ से वहीं पास में पड़ा एक फ्लावर पॉट टूट गया।
आवाज सुनकर परी की नानी ने पीछे देखा तो निशा को देखकर हो हैरान हो गयी।
उसने निशा के पास जाने की कोशिश की लेकिन निशा ने कहा मेरे पास मत आना।कौन हो तुम?
और वो वहां से भागने लगी।
नानी ने अपने जादू से दरवाजा बंद किया और उसको कहा कि आप इतना क्यों डर रही है।
मैं कोई चुड़ैल थोड़े ही हूँ जो तुम मुझसे डरके भाग रही हो।
निशा का परी और गौरव की सगाई को तोड़ना short love stories in hindi
तब नानी ने बताया कि वो एक परी है और परिस्तान से आई है।
निशा ने कहा तुम कोई भी हो अब मैं परी और गौरव की शादी नही होने दूंगी।
मुझे जादू से और जादू करने वालो से बहुत नफरत है।
मैं कभी भी किसी जादूगरनी से किसी भी प्रकार कोई सम्बन्ध नही रखना चाहती।
ये बोल कर निशा दरवाजा खोलकर वहां से चली गयी।
ये बात शकुंतला देवी ने अपने दामाद राजेश और बेटी सुनीता को बताई।
दोनो ये बात सुन कर परेशान हो गए और सोचने लगे कि ये बात परी को कैसे बताए।
परी को सारी सचाई का पता चलना new love stories in hindi
तभी किसी ने दरवाजे की घण्टी बजाई। घण्टी की आवाज सुनकर उनकी धड़कने तेज हो गयी उनको लगा कि अब वो परी को कैसे बताएंगे कि निशा ने गौरव और उसकी शादी न करने का फैसला किया है।
फिर भी सुनीता दरवाजा खोलने गयी जैसे ही उसने दरवाजा खोला।
सामने परी थी वो बोली ममा आज क्या बनाया है मुझे तो बहुत भूख लगी है।
सुनीता बस उसको एकटक देख रही थी उसको कुछ भी समझ नही आ रहा था कि वो परी को कैसे बताए।
परी फिर बोली ममा क्या हुआ मुझे भूख लगी है।
सुनीता बोली बेटा मसाला भिंडी बनाई है।
परी ने कहा ममा आज आपने भिंडी बनाई है I love It mamaa.
इसके बाद सभी खाने पर बैठ गए और राजेश ने कहा बेटा आज तुमको एक बात बतानी है।
बोलो न पापा परी ने कहा।
राजेश बोला बेटा ये बात तुमको ध्यान से सुननि होगी।
क्या कोई सिरियस बात है पापा परी ने पूछा।
हां बेटा आज मैं जो तुमको बताने जा रहा हूँ।
राजेश और सुनीता की love stories hindi me
वो ध्यान से सुनना ये बात आज से 21 साल पहले की है।
मैं किसी बिजनेस के सिलसिले में कश्मीर गया हुआ था ।
वहीं पर मेरी मुलाकात तुम्हारी माँ से हुई सुनीता को देखते ही मुझको उससे प्यार हो गया।
मैं उसको देखता ही रहा बस देखता ही रहा।
उसका वो चांद से मुखड़ा मुझे आज भी याद है।
जब वो हंसती थी तो ऐसा लगता था कि कोई मुझपर फूल बरसा रहा है।
जब मैंने उसकी बोली सुनी तो जैसे कान में किसी ने अमृत घोल दिया हो इतनी मीठी थी उसकी आवाज।
उसके पास जाने की हिम्मत तो नही थी फिर भी किसी बहाने से उसके पास जाना चाहता था।
तभी उसका रुमाल उसके हाथ से गिर गया बस क्या था मैं जल्दी से भागा और उसका रुमाल उठाया।
मैं उसके पास जाकर बोला मिस आपका रुमाल गिर गया।
जब उसने मेरी तरफ देखा तो मेरे सीने में जैसे किसी ने गुदगुदी की हो ऐसी फिलिंग होने लगी।
उसने कहा धन्यवाद और मेरे हाथों से रुमाल ले लिया।
जब उसने रुमाल लिया तब उसका हाथ मेरे हाथ से टकरा गया।
उसका हाथ मुझे टच होते ही मेरे पुरे बदन में जैसे बिजली का झटका लग गया था।
उसके बाद वो चली गयी और मैं भी अपने होटल आ गया।
अगले दिन भी मैं उसी जगह पर गया जहां पर वो मुझे दिखी थी।
मैं कई देर उसका इंतजार करता रहा कि तभी मेरे कानों में मिठास घोलती उसकी आवाज सुनाई दी।
अरे आप आज भी यहाँ सोरी मैं कल जल्दी में थी इसलिए आपका नाम पूछना भूल गयी थी।
मैने कहा मेरा नाम राजेश है और तुम्हारा नाम क्या है।
उसने कहा मेरा नाम सुनीता है।
मैं यहाँ पर घूमने आयी हु मैने सुना था कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते है।
बस इसलिए मैं इस धरती पर आई हूं।
मुझे ये सुनकर हैरानी हुई कि उसने ऐसा क्यों कहा।
मैं बोला धरती पर आई हो मतलब।
सुनीता बोली ने बात बदलते हुए कहा मैं कश्मीर बोल रही थी लेकिन मुह से धरती निकल गया।
मैने कहा कि मैं किसी बिजनेस के सिलसिले में यहाँ आया हूँ।
फिर हम रोज मिलने लगे बिजनेस को तो जैसे मैं भूल ही गया था।
राजेश और सुनीता की शादी love stories in hindi short
एक दिन मैंने अपने प्यार का इजहार उससे कर दिया और शादी करने के लिए कहा।
उसने कहा कि नही हम दोनों की शादी नही हो सकती तो मैने पूछा क्यों नहीं हो सकती।
तब उसने जो बताया वो सुनकर मेरे होश उड़ गए।
उसने बताया कि वो धरती की नही है वो परिस्तान से आई है और एक परी है और उसका नाम सोनपरी है।
फिर वो अपने असली रूप में आ गयी।
तब मैंने कहा कि मुझे इस बात से कुछ नही लेना कि तुम परी हो या इंसान हो मैने तुमसे प्यार किया है तुम्हारी पहचान से नही।
तब सुनीता ने कहा कि मैं भी तुमसे शादी करना चाहती हु लेकिन मेरे पिता इस बात को नही मानेंगे।
सोनपरी ने कहा कि मुझसे एक दुष्ट जिन शादी करना चाहता था लेकिन मेरे पिता ने मुझे धरती लोक पर भेज दिया।
अगर मैने अपने पिता के खिलाफ तुमसे शादी कर ली तो मेरे पिता तो शायद मान जाएंगे।
लेकिन मेरी शादी होते ही जो मेरे पिता ने मुझ पर जादुई सुरक्षा कवच लगाया है वो भी टूट जाएगा और उस दुष्ट जिन को पता चल जाएगा कि मैं कहाँ हु।
राजेश बोला वो जिन तुमसे ही शादी करना चाहता है।
सोनपरी बोली उसके किसी जोतिष ने उसको बताया है कि उसकी मौत मेरे पति के हाथों होगी।
इसलिए वो मुझसे शादी करना चाहता है ताकि वो अमर हो सके।
राजेश ने कहा फिर तो कोई दोराहा नही उसकी मृत्यु तुम्हारे पति के हाथों होगी।
यानी अगर हमारी शादी हो जाती है तो मेरे हाथों उसकी मृत्यु होगी।
अगर वो जोतिष सही है तो उसको मैं ही मारूंगा।
इस बात से सोनपरी मान गयी और हम दोनों ने शादी कर ली।
हमारी शादी करते ही उस जिन और सोनपरी के पापा को ये पता चल गया कि सोनपरी ने शादी कर ली है।
उस जिन को ये भी पता चल गया कि सोनपरी धरती पर है।
दुष्ट जिन का अंत hindi love stories new
वो धरती पर मुझको मारने के लिए आया क्योकि भविष्यवाणी के अनुसार मैं ही उसको मारने वाला था।
वो धरती पर आकर हमे ढूंढने लगा और वो हम तक पहुंच गया।
उसने मुझसे कहा कि मैं तुमको जिंदा नही छोडूंगा।
जैसे ही उसने अपनी जादुई छड़ी से मुझपर हमला किया।
उसकी छड़ी से एक हरी रोशनी निकली और मेरे पास आने लगी कि तभी एक आदमी मेरे सामने आ गया और उसके हाथ मे एक तलवार थी।
उस आदमी ने उस तलवार से उस जिन के जादू को खत्म कर दिया।
फिर मुझको कहा कि ये तलवार लो और इस जिन को खत्म कर दो इसकी मौत तुम्हारे हाथो से ही लिखी है।
मैने वो तलवार ले ली हमारी लड़ाई के देर तक चली वो मुझ पर वार करता रहा और मैं उस तलवार से बचता रहा।
जिस आदमी ने मुझे तलवार दी थी उसने कहा की ये ऐसे नही मरेगा तुमको अपने मन की शक्ति को अपनी तलवार के साथ जोड़ना होगा उसके बाद तुम जब इस पर वार करोगे तो उसका अंत जरूर होगा।
फिर मैंने अपने मन को एकाग्र करके उस तलवार से उस पर वार किया तब जाकर उसका अंत हो गया।
उसके बाद सोनपरी के माता और पिता वहां आये उन्होंने हमारे प्यार और शादी को स्वीकार कर लिया।
उन दोनों ने मुझे एक अंगूठी दी और कहा कि जब भी तुम इस अंगूठी को घिसओगे हम तुम्हारे पास आ जायेंगे।
सुनीता की मृत्यु hindi short stories new
कुछ सालों तक हमारी जिंदगी में कोई भी दिक्कत नही आई तुम्हारा जन्म भी हो गया।
लेकिन तुम्हारे जन्म के कुछ दिनों बाद उस जिन का बेटा हमारी जिंदगी में आ गया।
उसका बेटा भी उसकी तरह ताकतवर था।
जब वो आया तो उसने सबसे पहले सोनपरी पर हमला कर दिया।
वो घर मे अकेली थी वो उसका सामना नही कर पाई मैं तुमको लेकर तुम्हारे स्कूल के एडमिशन के लिए गया था।
उस जिन ने तुम्हारी माँ को मार दिया और तुमको और मुझको ढूंढ रहा था।
मुझे ये बात उस आदमी ने बताई जिसने मुझको वो तलवार दी थी।
उसने कहा कि वो तुमको ढूंढ रहा है।
वो तुमको और तुम्हारी बेटी को मार डालेगा।
वो तलवार अकेली उसका कुछ नही बिगाड़ पाएगी।
Seo kya hai aur seo kitne prkar ka hota hai
Blog kya hai aur blog ke kya fayde hai
Bhutiya kitab short horror stories in hindi
तुमको कुछ और मदद भी चाहियेगी।
इसलिए तुम सोनपरी के पिता और माँ को बुलाओ।
मैने वो अंगूठी निकाली और उसको घिसा सोनपरी के माता पिता वहां आ गए ।
मैंने उनको सारी बात बता दी। तभी वहां पर वो जिन भी आ गया और आते ही हम पर हमला कर दिया।
हम जैसे तैसे उस हमले से बचे लेकिन वहाँ पर खड़े एक अंकल और आंटी उस हमले से मारे गए।
हम तीनो उससे लड़ते रहे उस लड़ाई में हमने उसको मार दिया लेकिन तुम्हारे नाना जी भी मारे गए।
फिर हम इस शहर में चले आये आज तुम्हारी निशा आंटी को ये पता चल गया कि तुम्हारी नानी एक परी है।
वो बोल रही है कि वो तुम्हारी शादी नही होने देगी।
तब परी गौरव के घर गयी। वहाँ पर निशा ने सब को बता दिया की नानी एक परी है।
परी का निशा को शादी के लिए मनाना short stories fairy tail
परी को निशा ने कहा कि तुम्हारी शादी अब नही हो सकती तब परी ने कहा आंटी मेंरी नानी परी है तो इसमें मेरी क्या गलती है।
तब निशा ने कहा कि मुझे जादू और जादू करने वालो से सख्त नफरत है।
परी ने पूछा कि आपको जादू करने वाले क्यो पसन्द नही इसका कारण क्या है।
तब निशा ने बताया कि हम लोग घूमने के लिए गए थे मैं मेरे माता पिता मेरे पति और गौरव तब छोटा ही था।
गौरव बहुत रोने लगा मैं और गौरव के पिता उसको लेकर चुप कराने के लिए आइस क्रीम लेने के लिए गए ।
हमारे पीछे से किसी जादूगरों की लड़ाई में मेरे माता पिता की मृत्यु हो गयी।
तब से मुझे जादू और जादूगरों से नफरत है।
तब परी को पता चला कि उसके पिता और उस जिन की लड़ाई में ही गौरव के नाना और नानी की मौत हुई थी।
तब परी ने निशा को अपनी पूरी कहानी बताई और कहा कि उस लड़ाई में मेरी माँ और नाना जी को भी उस जिन ने मार दिया था ये कहते हुए वो रोने लगी।
निशा ने जब उसकी बात सुनी तो उसको सारी बात का पता चला।
उसने कहा चुप हो जाओ मैं हूँ न मैं भी तो तुम्हारी माँ की तरह हु।
फिर निशा उन दोनों की शादी के लिए मान गयी और दोनो की शादी करवा दी।
दोस्तो आपको ये short fairy love stories in hindi कैसी लगी कॉमेंट करे अगर आपको ये short love stories in hindi fairy tail stories कहानी अच्छी लगे तो शेयर भी करे।
धन्यवाद