Hindi-soch
Menu
  • Home
  • Blogging
  • Love story
  • fairy tales story in hindi
  • Fantasy stories
  • Horror stories
  • horror story in hindi
  • motivational story
  • spiritual kahaniya
  • Story for kids
  • जादूगरों का जादूगर
Menu

Google search console tutorials 2020 in hindi

Posted on 7th July 20207th July 2020 by Mungeri R Dhaliya

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है मेरे पोस्ट में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी राजकुमार ढालिया।दोस्तो मैं अपने ब्लॉग में हिंदी में कहानियां और भी बहुत सी जानकारी देता हूं ।आज मैं आपके लिए google search console tutorials 2020 in hindi रिलेटेड पोस्ट लिख रहा हु ।

और आजकल मैं आपके लिए ब्लॉगिंग से रिलेटेड पोस्ट लिख रहा हूं। जिसको पढ़ कर आप भी blog kya hai aur blog kaise banaye  सीख  सकते है।

आज मैं आपके लिए एक नया टॉपिक लेकर आया हूं ।

जिसमे आप सीखेंगे की google search console क्या है?(What is google search console in hindi) full tutorials

अपनी website को google search console में add कैसे करे? How to add a website in Google search console ?और भी बहुत कुछ मैं आज के tutorial में बताने वाला हु।

तो चलिए शुरू करते है

Table of Contents

  • What is google search console in hindi.
  • How google web master tool works in hindi.
  • How to add and verify website in Google search console for blogger in hindi.
  • Google Search console dashboard overview in hindi tutorials
  • How to generate sitemap and how to submit sitemap in google search console for blogger in hindi.
  • What is google search console performance report and url inspection tool in hindi full tutorials
  • What is coverage in Google search console tutorials 2020 .
  • How removals tool works in google search console tutorials in hindi.
  • What is Enhancement report in google web master tool(GSC) for blogger.
  • What is links in google web master (GSC) tutorials for blogger

What is google search console in hindi.

दोस्तो google search console एक ऐसा टूल है ।

जिसके जरिये हम  हमारी website या ब्लॉग को google में index करते है।

साथ ही google search console में हम ये चेक कर सकते है कि हमारे ब्लॉग या वेबसाइट की परफॉर्मेंस कैसी है।

या कितने पेज google में index हुए है या कितने pages index नही हुए।

और वे इंडेक्स क्यो नही हुए उसके पीछे का क्या कारण है।

इन सबकी कवरेज भी देख सकते है।

दोस्तो अपने google web master tool के बारे में भी सुना होगा।

दोस्तो Google web master tool और Google search console दोनो एक ही है।इनमें कोई भी फर्क नहीं है।

फ्रेंड्स दरअसल 2015 में GWMT का नाम बदल कर google search console रख दिया गया था।

बस नाम को छोड़ कर दोनो में कोई भी अंतर नही है।

दोस्तो पहले GSC का इंटरफ़ेस अलग था और अब के सर्च कंसोल का इंटरफ़ेस अलग है।

 इसमें और भी बहुत कुछ है जो हम धीरे धीरे जानेंगे।

How google web master tool works in hindi.

दोस्तो जब भी हम एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है।

तब हमारे ब्लाग या वेबसाइट को दो तरह से इंटरेक्ट होती है।पहला google search engine के बोट्स और दूसरे हमारे यूजर्स ।

दोस्तो जो भी जानकारी सर्च इंजन बोट्स द्वारा इकठ्ठा की जाती है ।

उसको हम GSC के द्वारा ट्रैक करते है और हमारे यूजर्स की जानकारी को हम गूगल एनालिटिक्स के जरिये प्राप्त करते है।

अब जानते है कि GSC क्या काम करता है?दोस्तो google सर्च कंसोल में हम अपनी वेबसाइट को मोनिटर कर सकते है।

मेन्टेन कर सकते है और अगर हमारी साइट को पढ़ने में सर्च इंजन बोट्स को कोई दिक्कत होती है ।

तो उसकी ट्रबलशूटिंग कर सकते है।यानी कि हमारी वेबसाइट को पढ़ने में google bots को पढ़ने में क्यो दिक्कत हो रही है।

और उसका सोलुशन भी हम google search console में कर सकते है। 

How to add and verify website in Google search console for blogger in hindi.

अब तक हमने बात की के गूगल सर्च कंसोल क्या है और गूगल सर्च कंसोल कैसे काम करता है।

अब हम जानेंगे कि गूगल वेब मास्टर टूल में हम अपनी वेबसाइट को कैसे add कर सकते है

और हम अपनी वेबसाइट को वेरीफाई कैसे करते है। 

तो दोस्तो सबसे पहले आपको गूगल सर्च पर जाना है और वहां पर search console टाइप करना है।

फिर जो रिजेल्ट आएंगे उनमे से आपको गूगल की ऑफिशियल search console की साइट पर जाना है।

अब आपको अपने gmail अकाउंट से login या signup करना है।

उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में add प्रोपर्टी का ऑप्शन मिलेगा ।

आपको उस पर क्लिक करना है।फिर आपके सामने एक विंडो खुलेगा उसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।

आपको उसमे पहले वाला यानी डोमेन पर अपना डोमेन डालना होगा और कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपको एक कोड मिलेगा।

आपको उस कोड को कॉपी करना है लेकिन वेरिफाई पर क्लिक नही करना है।

फिर अपने जहाँ से अपना डोमेन नेम खरीदा है चाहे वो गोडैडी हो या होस्टिंगर हो वहां पर जाना है।

 अपने डोमेन को सलेक्ट करना है। उसके बाद DNS पर जाकर txt सेक्शन में जाकर जो कोड आपने कॉपी किया था।

 वो वहाँ रिकॉर्ड में पेस्ट कर दीजिए और add रिकॉर्ड पर क्लिक करे।कुछ देर बाद आपका रिकॉर्ड add हो जाएगा।

फिर आप गुगल सर्च कंसोल में जाकर वेरिफाई पर क्लिक करना है।

बस आपका वेबसाइट 24 घण्टे में वेरिफाई हो जाएगी। 

Google Search console dashboard overview in hindi tutorials

दोस्तो जब आपकी वेबसाइट वेरिफाई हो जाएगी

तब आपके गूगल वेब मास्टर टूल का डैशबोर्ड कैसा होगा और उसमे क्या क्या कर सकते है ।

इसका थोड़ा सा overview आपको बताता हूं। 

सबसे पहले जब आप अपने गूगल सर्च कंसोल में जाएंगे तो आपको सबसे पहले लेफ्ट साइड में ऊपर की और आपकी वेबसाइट का url दिखेगा।

जब आप वहां पर क्लिक करेंगे तो आपको add प्रोपर्टी का ऑप्शन दिखेगा।

जिसमे आप अपनी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग को भी सर्च कंसोल में ऐड कर सकते है।

अब उसके नीचे आपको एक overview का ऑप्शन दिखेगा।

उसके अंदर आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की परफॉर्मेंस ,covrage और एनहंसमेन्ट के बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी मिल जाती है।

यानी इन सबका थोड़ा ओवरव्यू मिल जाता है।Overview के नीचे परफॉर्मेंस का ऑप्शन दिखेगा।

उसमे आपको अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस जैसे कि इम्प्रेशन और क्लिक और ctr आदि के बारे में जानकारी मिलेगी।

Seo kya hai aur blogger me seo kaise krte hai

बाकी इन सबके बारे में आपको आगे पूरी जानकारी दूंगा।

उसके नीचे आपको url इंस्पेक्शन का ऑप्शन मिलेगा।

जिसमे आप अपनी वेबसाइट से रिलेटेड url को चेक कर सकते है कि वो इंडेक्स हुए है या नही।

Url इंस्पेक्शन के नीचे आपको कवरेज का ऑप्शन है।

उसमें आपको ये पता चलता है कि आपकी वेबसाइट के कितने पेज इंडेक्स है या नही है।

और कोई ईशु या कोई error है या नही ये आप इसमें देख सकते है।

उसके नीचे आपको sitemap को सबमिट कर सकते है।

उसके नीचे एनहंसमेन्ट का ऑप्शन है जिसमे आप अपनी वेबसाइट को गूगल फ्रेंडली बना सकते है।

उसके बाद security, legacy tool and report ,links, settings जैसे कई ऑप्शन है।जिनके बारे में मैं आगे बताऊंगा।


How to generate sitemap and how to submit sitemap in google search console for blogger in hindi.

दोस्तो sitemap कैसे generate करते है? इससे पहले जानते है कि sitemap होता क्या है?

दोस्तो sitemap ऐसी चीज है जिसके जरिये गूगल को पता चलता है कि हमारे साइट में क्या क्या है।

उसको हमारी पूरी वेबसाइट की जानकारी sitemap के जरिये ही पता चलती है।

दोस्तो जब तक हम अपनी साइट का sitemap सर्च कंसोल में सबमिट नही करोगे ।

तब तक गूगल को ये पता नहीं चलेगा कि आपकी साइट में क्या क्या है।और जब उसको आपकी साइट के बारे में कुछ पता ही नही होगा।

Google Adsense kya hai aur adsense pr apna account kaise banate hai

तो आपकी साइट को गूगल कैसे रैंक करेगा।

तो इसलिए आपको sitemap को जेनेरेट करके गूगल सर्च कोसोल में सबमिट करना जरूरी है।

तो अब बात आती है कि हम हमारी वेबसाइट या ब्लॉग का sitemap कैसे जनरेट करे।

How to write your first blog post in hindi

तो उसके लिए आपको पहले गूगल सर्च में जाना है और वहां लिखना है XML sitemap जेनेरेटर फ़ॉर ब्लॉगर लिखना है।

फिर आपको सबसे ऊपर वाली साइट में जाना है।

उसके बाद आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसके आगे आपको जेनेरेट sitemap लिखा दिखाई देगा।

आपको उस बॉक्स में अपने ब्लॉग का url डालना है और जेनरेट पर क्लिक करना है।

फिर आपको एक बॉक्स में कुछ इस तरह का कोड मिलेगा। 

User-agent: *Disallow: /searchAllow: /
Sitemap: https://xyz.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500 

उस कोड को आपको कॉपी करना है और अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जाना है।

उसके बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है और क्रॉलिंग एंड इंडेक्सिंग सेक्शन में कस्टम रोबोट्स.txt को एनेबल करना है ।

फिर आपके सामने एक बॉक्स आएगा उसमे उस कोड को पेस्ट करना है।

उसके बाद आपको अपने सर्च कंसोल के डैशबोर्ड पर आना है।

वहाँ आपको लेफ्ट साइड में sitemap का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

फिर आपके सामने एक नया इंटरफेस होगा जैसा आप नीचे इमेज में देख रहे है।

उसमे आपको अपनी साइट का url डालना है।और उसके बाद sitemap.xml लिख कर सब्मिट पर क्लिक करना है।

फिर आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमे लिखा होगा sitemap जेनेरेट सक्सेसफुल बस हो गयी आपकी sitemap सबमिट।

What is google search console performance report and url inspection tool in hindi full tutorials

दोस्तो हमने sitemap के बारे में तो जान लिया कि उसको कैसे सबमिट करते है।

अब हम गूगल search console के दूसरे फंगशन्स के बारे में जान लेते है।

दोस्तो overview के नीचे आपको एक performance ऑप्शन दिखेगा।

उसमे क्या क्या फीचर्स है और ये किस बारे में है मैं आपको अब बताता हूं।

दोस्तो आप जैसे ही परफॉर्मेंस पर क्लिक करते है।

तो आपके सामने एक ऐसा इंटरफेस आएगा जिसमें आपको कई चीजें दिखेंगी ।

जैसे सबसे पहले click फिर इम्प्रेशन फिर CTR उसके बाद पोजीशन।

दोस्तो ये इम्प्रेशन क्या है? जैसे कोई बन्दा गूगल में किसी कीवर्ड से search करता है।

तो उसके सामने कई वेबसाइट के रिजेल्ट आते है।

अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग भी उस सर्च रिजेल्ट में दिखाई देता है।

तो ये उसका एक इम्प्रेशन मन जाता है।

अब दूसरा ऑप्शन है click मान लीजिए।

किसी ने गूगल सर्च में किसी कीवर्ड से सर्च किया और आपकी वेबसाइट उस रिजेल्ट मे दिखी और किसी ने उस पर क्लिक कर दिया।

तो उसको एक click माना जाता है।

अब तीसरा है CTR दोस्तो मैंने आपको पहले भी बताया था CTR का फूल फॉर्म होता है click थ्रू रेट इसका मतलब आपके जितने इम्प्रेशन आये है।

उनका कितना प्रतिशत click है।जैसे मान लीजिए आपकी 100 इम्प्रेशन आये है और 10 क्लिक तो उसका CTR 10 प्रतिशत होगा।

अब जानते है avg position के बारे में तो दोस्तो अब कोई किसी कीवर्ड को सर्च करता है।

तो वो जिस पोज़िशन पर आता है उसको पोज़िशन कहते है।

और जितनी बार आपकी साइट अलग अलग पोजिशन पर आती है।

उसका जो एवरेज निकलता है वो search console में avg position होता है।

अब जानते है url इंस्पेक्शन दोस्तो इस सेक्शन में आप अपने ब्लॉग के सभी url को चेक कर सकते है।

कि वो इंडेक्स हुआ या नही या फिर नही हुआ तो क्यों नही हुआ।

ये सब जानकारी आप ले सकते है।


What is coverage in Google search console tutorials 2020 .

अब आगे बढ़ते है और जानते है आगे के सेक्शन के बारे में दोस्तो url इंस्पेक्शन के बाद बड़ी आती है coverage की ।

इसमें आप ये चेक कर सकते है कि आपकी साइट के सभी पेज इंडेक्स हुए है ।

या उनमे कोई ईशु या error है।आपके ब्लॉग के कितने पेज वैलिड है।

अगर कोई ईशु है तो किस वजह से है और उसका समाधान क्या है।

ये सब कुछ आप coverage सेक्शन में जान सकते है।

उसके नीचे आता है sitemap का ऑप्शन जिसके बारे में हम जान चुके है कि sitemap को कैसे जेनरेट करते है।

और google search console में अपनी साइट के sitemap को कैसे ऐड करे।

How removals tool works in google search console tutorials in hindi.

दोस्तो अब sitemap के नीचे आप देखेंगे तो आपको एक removals का ऑप्शन दिखेगा।

दोस्तो ये टूल आपको अपने किसी url को सर्च कंसोल से रिमूव करने में मदद करता है।

जैसे मान लीजिए आप अपने वेबसाइट में से किसी पोस्ट को किसी कारण से रिमूव कर चुके है।

लेकिन वो फिर भी गूगल में इंडेक्स है और जब भी कोई उसपर क्लिक करता है।

तो उसके सामने 404 का एरर आता है।तो इससे आपकी साइट की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है।

तो आपको वो url गूगल से रिमूव करने के लिए ये टूल मदद करता है।

दोस्तो अब आप जैसे ही आप removals के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा।उसमे आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे।

उसमे से पहला है टेम्पररी रिमूव इसमें आप को वो ही url रिमूव करने है।

जो आपने अपनी साइट में से रिमूव कर दिए है या करना चाहते है।

अब इसके बाद आपको new रेकवेस्ट पर क्लिक करना है और आपको जो भी यूआरएल गूगल से रिमूव करना है वो आप डाल दीजिए।।

उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करिए। फिर कॉप्के सामने एक और विंडो आएगी।

उसमे आपको सबमिट रिक्वेस्ट पर क्लिक करना है।

अब उसके बाद में आपको आउटडेटिड रेमोवल्स का ऑप्शन दिखेगा।

दोस्तो जैसा कि इसके नाम मे है जो कंटेंट आपकी वेबसाइट के लिए आउटडेटिड हो गए हैं।

उन पोस्ट को आप यहाँ से रिमूव कर सकते है।लेकिन आपको इसमें new रिक्वेस्ट का ऑप्शन नही दिखेगा।

आपको सबमिट रिक्वेस्ट के साइड में एक (?) इस तरह का कोशचन मार्क का सिम्बल दिखेगा।

जब आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नई विंडो आएगी।

आपको उस पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

आप एक दूसरे टैब पर चले जायेंगे  वहां पर आप उस यूआरएल को डाल के अपने उस यूआरएल को रिमूव कर सकते है।

अब तीसरा ऑप्शन है safesearch फ़िल्टर अब आप इसमें क्या कर सकते हो ।

कि अगर आपको किसी साइट में कोई कंटेंट के लिए रिपोर्ट करनी हो।

जैसे कि किसी पोर्न साइट या कोई और साइट के लिए तो वो आप यहां से कर सकते हों।


What is Enhancement report in google web master tool(GSC) for blogger.

दोस्तो आज का जमाना मोबाइल का जमाना है और पूरी दुनिया मे ज्यादातर लोग मोबाइल का ही इस्तेमाल करते है।

इस बात का ध्यान गूगल भी रखता है और वो ये कंफर्म करता है कि क्या आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली है या नही।

अब हम जानते है सर्च कंसोल के अगले फीचर के बारे में Enhancement इस सेक्शन में आप ये जान सकते है कि आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली है या नही।

अगर नही है तो क्यो नही है।कोनसे पेज में एरर हैऔर क्या एरर है।

जिससे हम अपनी साइट की परफॉर्मेंस को ठीक कर सकते है।

इसके बाद सिक्योरिटी से रिलेटेड ऑप्शन आता है।

जिसमे आप ये देख सकते है कि आपकी साइट को कोई हैक करने की कोशिश तो नही कर रहा या आपकी वेबसाइट पर कोई इनवैलिड क्लिक तो नही कर रहा।

उसके बाद legacy tools एंड report का ऑप्शन आता है।

जिसमे आपको इस नए सर्च कंसोल में कोई जानकारी नही मिलेगी।

लेकिन आपको अपने पुराने कंसोल पर रिडरेक्ट कर देता है वहाँ पर आपको इवके बारे में जानकारी मिल जाती है।

What is links in google web master (GSC) tutorials for blogger

इसके बाद आता है links सेक्शन जिसमे आप ये देख सकते है कि आपकी वेबसाइट में कोनसे लिंक्स है।

इसमें आपको इंटरनल लिंक एक्सटर्नल लिंक्स और टॉप लिंक पेज आदि की जानकारी मिल जाती है।

इसमें आपको ये भी पता चल जाता है कि आपकी साइट के लिंक कौन कौन सी साइट पर है।

इसके बाद सेटिंग्स का ऑप्शन आता है जिसमे आप अपने अकाउंट की सेटिंग कर सकते है।

और हां अगर आप एक टीम के साथ काम कर रहे हो तो आप इसमें नए यूजर को ऐड भी कर सकते हो साथ मे आप ये भी तय कर सकते हो।

कि वो नए यूजर आपके सर्च कंसोल को किस हद तक इस्तेमाल कर सकते है।।

आप चाहो तो उनको फुल एक्सस भी दे सकते हो।

दोस्तो आपको मेरा ये पोस्ट  google search console tutorials for blogger in hindi कैसा लगा कॉमेंट करे अगर google search console tutorials 2020 hindi अच्छा लगे तो शेयर करे।     

             धन्यवाद

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Short suspense stories for students फार्महाउस must read thrillers
  • भक्तो की कथा में सदन कसाई की कथा भक्ति की शक्ति
  • Sunday suspense new story very short thriller stories in hindi and english
  • Hindi story of love दोस्ती से प्यार की ओर love stories for hindi
  • love stories in hindi and english एक मुलाकात Short romance love stories

Recent Comments

  • Dario Moustafa on new short hindi kahani online to read “पश्चाताप” hindi short stories
  • erotik izle on Bhutiya kahani New indian horror story in hindi and english बीता हुआ कल
  • Suspension Vertigo Copie on Sad Story of love in hindi short stories प्रेम या स्वार्थ
  • waaier lamp on Sad Story of love in hindi short stories प्रेम या स्वार्थ
  • vertigo pendant replica on Sad Story of love in hindi short stories प्रेम या स्वार्थ

Categories

  • Blogging (6)
    • Adsense (1)
      • Adsense in hindi (1)
    • How to make a blog (3)
    • How to make a money making blog (2)
    • How to write your first blog post (1)
    • Seo tutorial in hindi (2)
      • Seo kya hai (1)
    • ब्लॉग कैसे बनाये (2)
    • ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (1)
  • Christmas story (1)
  • Cricket stories (1)
  • Current affairs (9)
  • fairy tales story in hindi (3)
  • Fantasy stories (6)
  • Festival stories (9)
    • Ganesha chaturthi (1)
  • Google search console tutorials in hindi (1)
  • Heart touching story (9)
  • Horror stories (17)
    • Hunted stories in hindi (5)
  • horror story in hindi (19)
  • Latest stories (18)
  • Love quotes (2)
  • Love story (23)
    • Love stories in hindi (3)
  • motivational story (8)
    • Inspirational stories (2)
  • Political stories (1)
  • Sad story (5)
  • Short stories (17)
    • Thriller stories in hindi (4)
  • Si-fi stories (2)
  • spiritual kahaniya (23)
    • 12 महाजन (1)
  • spiritual short story (20)
    • Spiritual stories in hindi (10)
  • spiritual stories in English (10)
  • Story for kids (14)
    • परियो की कहानी (3)
  • Tech stories (1)
  • Top 5 (1)
  • Uncategorised (9)
  • virat kohli (1)
  • जादूगरों का जादूगर (9)

Connect with us

  • Facebook
  • Pinterest
  • Twitter
©2021 Hindi-soch | Design: Newspaperly WordPress Theme