हेलो दोस्तो आपका स्वागत है हिंदीसोंच पर और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया और आज मैं आपके लिए एक नई प्रेम कहानी heart touching true love story in hindi दोस्ती या प्यार लेकर आया हु।
heart touching true love story in hindi दोस्ती या प्यार
सोहन एक सीधा साधा लड़का था वो किसी से भी लड़ाई झगड़ा नही करता था वो सभी से प्यार से पेश आता था।
सोहन के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी।
कुछ तो बात थी उसमें की उसको देखकर हर किसी के मन मे खुशी भर जाती थी।
जो भी उसको मिलता वो उससे प्यार करने लग जाता।
वो अभी लास्ट ईयर में पढ़ रहा था।
कॉलेज शुरू हुए अभी 15 दिन ही हुए थे।
वो अपने घर से कॉलेज के लिए निकला।
तभी रास्ते मे एक स्कूटी फिसल गई सोहन भाग कर उस स्कूटी के पास गया और उस पर बैठी लड़की को उठाया।
सोहन ने पूछा आप ठीक तो है मिस।
उस लड़की ने कहा मैं ठीक हु।उसने सोहन को थैंक्स कहा और वहाँ से चली गयी।
true love story in hindi
सोहन भी अपने कॉलेज की और निकल गया।
सोहन अपनी क्लास में गया।
थोड़ी देर बाद एक लड़की आयी और उसके पास वाली सीट पर बैठ गयी।
सोहन ने उस लड़की से कहा मिस ये जगह मेरे दोस्त की है।
उस लड़की ने कहा कि अब से मैं यहाँ बैठूंगी।
सोहन बोला अजीब जबरदस्ती है।
तुम अभी यहाँ से उठ जाओ मेरा दोस्त ने वाला है।
मैं नही उठ सकती एक बार मैं जिसको अपना कह देती हूं वो मेरी हो जाती है।
चलो फिर मैं ही उठ जाता हूं सोहन ने कहा।
उस लड़की ने कहा मुझे माफ़ कर दें।
मैं बस आपसे दोस्ती करना चाहती हु।
मैं इस कॉलेज में नई हु और मेरा कोई दोस्त भी नही है।
इसलिए मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हु।
लेकिन मैं ही क्यो सोहन ने कहा।
उस लड़की ने कहा क्या आपने मुझको पहचाना नही।
सोहन ने कहा को हो तुम मैं आपको नही जानता।
उस लड़की ने कहा आज सुबह अपने एक लड़की की मदद की थी।
अच्छा तो तुम वो स्कूटी वाली लड़की हो ।
हां मैं वही हु और मेरा नाम नैना है।
अब क्या तुम मुझसे दोस्ती कर सकते हो ।
सोहन ने कहा ठीक है मैं तुमसे दोस्ती करने को तैयार हूं।
पर तुम यहाँ पर नही बैठ सकती क्योंकि ये जगह मेरे दोस्त श्याम की है।
और श्याम की जगह कोई नही ले सकता।
नैना ने कहा कि ठीक है मैं तुम्हारे पीछे की सीट पर बैठ जाऊंगी।
नैना उसके पीछे की सीट पर जाकर बैठ गयी।
तभी श्याम भी वहाँ पर आ गया।
और सोहन के पास जाकर हाई फाइ किया।
तभी पीछे से नैना कि आवाज क्या ये ही श्याम है।
श्याम ने पूछा ये कोन है भाई सोहन बोला इसका नाम नैना है और पूरी बात श्याम को बता दी।
श्याम ने कहा कि चलो मुझसे भी दोस्ती करोगी।
नैना ने कहा ठीक है आज से तुम भी मेरे दोस्त हो।
फिर तीनो साथ ही रहते थे ।
एक बार नैना को कॉलेज में किसी ने कुछ गलत कह दिया।
नैना क्लासरूम में रोते ही जा रही थी।सोहन और श्याम को जब पता चला तो वो दोनों उसके पास गए औऱ उसके रोने का कारण पूछा।
नैना कुछ नही बोली श्याम बाहर गया और बाहर सब से उसके रोने का कारण पूछा तब एक लड़की बोली कि महेश नाम के एक लड़के ने नैना को छेड़ा और उसको कुछ गलत बात बोली।
ये सुनते ही श्याम गुस्से से भर गया और उसने महेश को खूब पीटा।
वो उसको मारते हुए नैना के पास ले गया और उसको नैना से माफी मांगने के लिए कहा।
महेश ने नैना से माफी मांगी और वहाँ से भाग गया।
श्याम बोला अब तो चुप हो जाओ।
या तुम ये चाहती हो कि हम भी तुम्हारे साथ रोने लगे ।
ये सुनकर नैना थोड़ा सा हंसी।
तभी श्याम ने कहा भाई लड़की हंसी तो फसी।
फिर तीनो जोर जोर से हसने लगे।
फिर सब कुछ नॉर्मल हो गया और वो तीनो उसी तरह से रहने लगे जैसे पहले रहते थे।
श्याम और सोहन दोनो ही नैना से प्यार करने लगे।
रपुंजल story for kids
श्याम ने सोहन को बताया कि वो नैना से प्यार करता है।
सोहन ने कहा कि वो भी नैना से प्यार करता है।
श्याम ने कहा कि नैना दोनो में से किसी को भी चुने दूसरा उसको भूल जाएगा।
अब दोनों ने एक एक करके नैना को प्रपोज कर दिया।
और नैना को कहा हम में से जो भी तुमको पसन्द हो बता दो ताकि दूसरा तुमको भूल जाये।
नैना ने बहुत सोच कर एक दिन श्याम को बुलाया और कहा कि भयं मैं तुमसे प्यार करती हूं।
श्याम ने कहा कि क्या तुम मुझसे सच मे प्यार करती हो।
नैना ने कहा हां मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
और मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकति हूँ।
श्याम ने कहा कुछ भी।
नैना हाँ कुछ भी।
तो श्याम बोला सोहन से शादी कर लो।
अगर तुम मुझसे सच्चा प्यार करती हो तो सोहन से ही शादी करनी होगी तभी मुझे यकीन होगा कि तुम मुझसे सच्चा प्यार करतिहो।
श्रुति ने कहा ठीक है।
मैं अपना प्यार साबित करने के लिए सोहन से शादी करने को तैयार हूं।
लेकिन तुमको ये शहर छोड़के जाना होगा क्योंकि अगर तुम सामने रहोगे तो मैं सोहन से शादी नही कर पाऊंगी।
श्याम ने कहा ठीक है।मैं कल ही यहाँ से चला जाऊंगा।
कल नही आज ही नैना ने कहा।
श्याम बोला ठीक हैं मैं आज ही चला जाऊंगा और श्याम वहाँ से निकल गया।
नैना भी सोहन को शादी के लिए प्रपोज करने चली गयी ।
लेकिन सोहन भी उसको नही वो उसको ढूंढती रही।
कई घण्टो के बाद सोहन श्याम को लेकर आया और कहा पागलो तुम दोनों ये क्या करने जा रहे थे।
मैं जानता हूं के तुम मुझसे प्यार करते हो लेकिन मैंने कभी ये कहा कि तुम अपनी खुशियों का गला घोटके मुझे खुशी दो।
क्या मैं इससे खुश रह पाऊंगा।
कभी नही तुम दोनों ही मेरी खुशी हो और तुम चाहते हो तुमको दुखी करके मैं खुश रहूं।
तो ये कभी नही होगा।
वो तो अमित ने तुम्हारी बाते सुन ली और मुझको सब बता दिया नही तो तुम तीन जिंदगी बर्बाद कर देते।
कुछ दिनों बाद श्याम और नैना ने शादी करली ।
और सोहन ने भी अपना घर बसा दिया।
दोस्तो आपको ये हिंदी लव स्टोरी heart touching true love story in hindi दोस्ती या प्यारकैसी लगा कॉमेंट करे अगर अच्छी लगे तो शेयर करे।