हेलो दोस्तो आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया दोस्तो आज मैं बच्चों के लिए कहानी story for kids लेकर आया हु आपके बच्चों ये कहानी बहुत पसंद आएगी। Rapunzel fairy tales Stories in hindi तो चलिए शुरू करते है ।
Rapunzel fairy tales Stories in hindi
एक बार एक गांव था वहाँ पर एक पति पत्नी का जोड़ा रहा करता था।पति का नाम जॉन था और पत्नी का नाम नैल था।
दोनो बहुत ही खुश रहते थे।लेकिन उनके कोई संतान नही थी।

इस वजह से नैल बहुत परेशान रहती थी ।जॉन उसको दिलासा देता रहता था कि भगवान उनकी मुराद पूरी जरूर करेंगे।
जॉन बहुत ही ईमानदार, मेहनती और वादे का पक्का था।
वो जिससे कोई भी वादा कर लेता था तो उसको निभाता था।
Romantic love stories in hindi
ऐसे ही उसके दिन हसी खुशी बीत रहे थे।
कुछ दिनों बाद नैल ने जॉन से कहा जॉन तुमको एक बात बतानी है।
जॉन बोला क्या बात है नैल ने कहा कि तुम पिता बनने वाले हो।
जॉन को ये बात सुनकर बहुत ही खुशी हुई उसकी खुशी का ठिकाना न था।

इस बात पर जॉन ने पूरे गांव में मिठाई बांटी।
नैल भी बहुत खुश थी लेकिन वो पूरे दिन अपनी खिड़की पर ही खड़ी रहती थी।
दरअसल उनके घर के सामने एक बाग था और उस बाग के बीच मे एक चुड़ैल का घर था।
उसके बाग में तरह तरह के फूल खिले हुए थे।
नैल पूरे दिन उन फूलो को देखती रहती थी।
एक दिन नैल ने उस बगीचे में हरे और ताजे रपुंजल Rapunzel के पत्ते देखे।
उसका मन हुआ के वो उन पत्तो का सलाद खाये।
जबसे जॉन को पता चला था कि वो पिता बनने वाला है।
वो नैल की हर ख्वाइश को पूरा करता था जब उसको पता चला कि नैल सामने के बगीचे के रपुंजल Rapunzel के पते खाना चाहती है ।
तो उसने उस बगीचे से चोरी से वो पते लाने शुरू कर दिए।
Romantic love stories in hindi
उसको पता था कि वो चुड़ैल उसको वो रपुंजल Rapunzel के पत्ते नही देगी।
एक दिन उस चुड़ैल ने जॉन को पत्ते चुराते पकड़ लिया और पूछा तुम मेरे बगीचे में चोरी क्यो करते हो तो जॉन ने कहा कि मेरी पत्नी गर्भवती है और उसका मन रपुंजल Rapunzel के पत्ते खाने का कर रहा था इसलिए मैं ये पत्ते ले जा रहा था।
इसपर चुड़ैल बोली तुम्हारी पत्नी का मन कर रहा है तो तुम किसी के घर चोरी करोगे।
जब किसी से कोई चीज लेते है तो उसका दाम देना पड़ता है।
जॉन ने कहा कि बताओ तुमको इन पत्तों के बदले क्या चाहिए।
चुड़ैल ने कहा कि पहले तुम वादा करो कि मैं जो मांगू वो तुम दोगे।
चुड़ैल को पता था कि ये जो वादा करता है वो ये पूरा करता ही है।
जॉन ने वादा किया जो तुम मांगोगी वो मैं तुमको दूंगा।
चुड़ैल ने जॉन से कहा कि तुमको इन पत्तों के बदले अपनी होने वाली सन्तान देनी होगी।
ये सुनते ही जॉन के पैरों के नीचे से जमीन निकल गयी।
उसने कहा कितुं कुछ और मांग लो पर मैं ये तुमको नही दे सकता।
चुड़ैल ने कहा कि तुमने वादा किया है। जॉन ने कहा ठीक है।
कुछ महीनों के बाद नैल ने एक सुंदर परी जैसी लड़की को जन्म दिया।
जन्म होते ही अपनी पत्नी की बेहोशी की हालत में जॉन ने बच्चि को उठाया और अपने वादे के मुताबिक उस चुड़ैल को दे दिया।
वो चुड़ैल उस बच्ची को अपने साथ ले गयी और उसको अपनी बेटी की तरह पालने लगी।
जब रपुन्जेल Rapunzel 12 साल की हो गयी तो वोचुड़ैलरपुंजल Rapunzel को जंगल के बिच्चो बीच में बनी एक मीनार मेंं ले गयी और वहाँ पर उसको छोड़ दिया उस मीनार मेंं न तो सीढ़िया थी न कोई दरवाजा बस ऊपर एक छोटी सी खिड़की थी।

वो चुड़ैल रपुंजल को सुबह शाम खाना देने आती थी।
वो नीचे से आवाज देती रपुंजल Rapunzel अपने लंबे सुनहरे बाल नीचे गिराओ मैं तुम्हारी माँ हु।
ये बोलने के बाद रपुंजल Rapunzel अपने सुनहरे लम्बे बल खिड़की से नीचे डालती और वो चुड़ैल उसके सहारे उस मीनार पर चढ़ जाती।
ये सिलसिला कई सालों तक चलता रहा।
अब रपुंजल की उम्र 18 साल की हो गयी।
वो अब और भी खूबसूरत हो गयी थी।
लेकिन वो उस मीनार में बैठे हुए बोर हो जाती थी।
वो बाहर की दुनिया देखना चाहती थी।
लेकिन वो करति भि तो क्या करती।
एक दिन एक राजकुमार उस मीनार के पास से गुजर रहा थातो उसने रपुंजल Rapunzel की सुरीली आवाज को सुना वो एक गाना गा रही थी ।
आवाज का पीछा करते हुए वो उस मीनार तक पहुंच गया कि तभी उसकी आवाज बन्द हो गयी ।
और एक दूसरी आवाज आई उस चुड़ैल की उस चुड़ैल ने कहा रपुंजल Rapunzel अपने लंबे सुनहरे बल नीचे गिराओ मैं तुम्हारी माँ हु।
रपुंजल Rapunzel ने अपने लंबे सुनहरे बाल नीचे गिराए उन बालो की सहायता से वो चुड़ैल मीनार पर चढ़ गई।
ये सब कुछ वो राजकुमार पेड़ के पीछे छिप कर देख रहा था ।
उस चुड़ैल के जाने के बाद उस राजकुमार ने भी अपनी आवाज बदल कर नीचे से बोला रपुंजल अपने सुनहरे लंबे बाल नीचे गिराओ मैं तुम्हारी माँ हु।
ये सुनकर रपुंजल Rapunzel ने अपने सुनहरे लंबे बाल नीचे गिराए।
उन बालो की मदद से वो राजकुमार मीनार में ऊपर चढ़ गया।
राजकुमार को देखकर रपुंजल Rapunzel घबरा गई।
लेकिन राजकुमार की प्यार भरी बातें सुनकर उसका डर निकल गया।
अब राजकुमार रोज उस चुड़ैल के जाने के बाद आता और दोनों बैठ कर प्यार भरी बातें करते राजकुमार उसको बाहर की खूबसूरती के बारे में बताता।
एक बार राजकुमार ने रपुंजल Rapunzel को कहा कि रपुंजल Rapunzel मैं तुमसे बहुत प्यार करने लगा हु क्या तुम मुझसे शादी करोगी।
रपुंजल Rapunzel ने तुरंत ही हां कर दी और कहा कि मैं भी बाहर की दुनिया मे जाना चाहती हु।
राजकुमार ने कहा कि मैं इस मीनार से निकलने का कोई उपाय ढूंढता हु।
अगले दिन जब राजकुमार आया तो वो अपने साथ एक कपड़ा लेकर आया और रपुंजल Rapunzel को कहा कि मैं रोज एक कपड़ा लेकर आऊंगा।
बाद में उसकी मदद से तुम एक रस्सी बना लेना।
इस तरह राजकुमार रोज एक कपड़ा लेकर आता और रपुंजल Rapunzel उसको बांध कर रस्सी की तरह बना रही थी।
लेकिन एक दी वो चुड़ैल जाने के कुछ देर बाद वापिस आयी और राजकुमार को ऊपर चढ़ते देख लिया।
राजकुमार के जाने के बाद वो चुड़ैल वहाँ गयी और रपुंजल Rapunzel को आवाज लगाई रपुंजल ने अपने बाल नीचे गिराए।
बालो के सहारे चुड़ैल मीनार में गयी और रपुंजल Rapunzel को कहा कि तुमने मुझको धोका दिया है।
ऐसा कह कर चुड़ैल ने रपुंजल के लम्बे सुनहरे बाल काट दिए और अपने जादू से उसको एक रेगिस्तान में फेंक दिया।
अगले दिन जब राजकुमार आया और उसने आवाज लगाई।
उस चुड़ैल ने रपुंजल Rapunzel के बाल नीचे गिराए ।
राजकुमार बालो की सहायता से ऊपर चढ़ने लगा जब वो ऊपर चढ़ने वाला था तब उस चुड़ैल ने बालो को काट दिया राजकुमार नीचे गिर गया।
उसको आंखों में कंटीली झाड़िया चुभ गयी उस वजह से वो अंधा हो गया।
वो अंधेपन की हालत में चलता रहा चलता रहा।
कुछ दिनों बाद वो उसी रेगिस्तान में पहुंच गया जहाँ पर रपुंजल Rapunzel थी वो अपनी सुरीली आवाज में गाना गा रही थी।
राजकुमार ने उसकी आवाज सुना और सोचा ये तो रपुंजल की आवाज है।
फिर वो उस आवाज का पीछा करने लगा कुछ देर चलने के बाद रपुंजल Rapunzel ने उसकोदेख लिया और राजकुमार की हालत देख कर उसकी आँखों मे से आंसू आने लगे।
कुछ आंसू राजकुमार की आंखों पर गिर गए और उसकी आंखें ठीक हो गयी।
फिर राजकुमार रपुंजल Rapunzel को अपने राज्य में ले गया और दोनों ने शादी कर ली ।
उसके बाद दोनों खुशी खुशी रहने लगे।
दोस्तो आपको ये Rapunzel fairy tales Story कैसी लगी comments करे. ये Hindi fairy tail Story पसंद आये तो Share करें. ऐसी ही और Disney Fairy Tales Stories in hindi ,Bedtime Stories for kids in hindi Kids ,Short fairy tales Stories In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. धन्यवाद