हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindi-soch पर औऱ मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया। और मैं आपके लिए हर बार एक नई कहानी लेकर आता हूं।आज मैं आपके लिए लेकर आया हु Short love stories romantic .
दोस्तो इस कहानी में आपको love drama सस्पेंस और गहरी दोस्ती की भी मिसाल मिलेगी ।
अगर आपको ये कहानी पसन्द आये तो शेयर और कॉमेंट जरूर करे क्योकि आपको मेरी कहानी कैसी लग रही है ।
मुझे भी ये पता चल जाता है।और आपको किसी टॉपिक पर कहानी चाहिए आप कॉमेंट में लिख सकते है।
तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
सुरेश और रहीम Short love stories romantic
अब्बास और जगदीश बहुत अच्छे दोस्त थे वे दोनों आमने सामने के घर मे ही रहते थे।
उनकी पत्नियां भी बहनों की तरह ही एक दूसरे को प्यार करती थी।
जगदीश का एक लड़का था उसका नाम सुरेश था।
अब्बास के लड़के का नाम रहीम था।
वो दोनों भी अपने पिता की तरह एक दूसरे के दोस्त थे।
एक बार स्कूल में जगदीश को बुलाया गया ।स्कूल के टीचर ने जगदीश को बताया कि उनके बेटे सुरेश ने जैकी नाम के लड़के को बहुत मारा है।
जगदीश ने सुरेश से पूछा की तुमने उसको क्यो मारा तब सुरेश ने बताया कि जैकी रहीम को हर रोज कहता है कि तू मुसलमान है ये तेरा देश नही तू पाकिस्तान जा लेकिन मैंने आपसे सीखा है कि “हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई आपस मे सब भाई भाई” ।
हमारे प्रार्थना में भी यही बात बताई जाती है।
“मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा”
तो भी हमारे यहाँ पर कई लोग ऐसा क्यों करते है।
मैने जैकी को समझाया कि रहीम भी हमारा दोस्त है लेकिन उसने रहीम को बहुत गालिया दी। और रहीम को मारने लग गया।
इसलिए मुझको गुस्सा आ गया और मैने जैकी को मारा ।
लेकिन पहले मैंने उसको बहुत समझाया था।
अब आप ही बताइए कि मैंने कुछ गलत किया या सही किया।
तब जगदीश ने कहा कि बेटे तुमने सही किया क्योंकि वो मुसलमान है इसमें उसकी क्या गलती है।
और तुमने अपनी दोस्ती निभाई है। भले ही तुम छोटे हो लेकिन तुमको अच्छे बुरे की समझ बहुत है।
उसके बाद जगदीश घर चला गया। बाद में दोनों बच्चे भी घर आ गए।
रहीम ने अब्बास को सब कुछ बताया जो कुछ स्कूल में हुआ।
ये सुनकर अब्बास जगदीश के घर आया और सुरेश को कहा कि बेटा तुम एक सच्चे हिंदुस्तानी हो ।
भूतिया किताब short horror stories in hindi
क्योकि हिन्दू होने से ही कोई हिंदुस्तानी नही हो जाता ।
जो सभी मजहबो का सम्मान करता है वही सच्चा हिंदुस्तानी है।
सुरेश ने अब्बास के पैरो को छुआ तो अब्बास ने उसको बहुत आशिर्वाद दिए।
उसके बाद से सुरेश और रहीम की दोस्ती और भी गहरी हो गयी।
दोनो स्कूल एक साथ जाते वहाँ पर खाना भी एक साथ खाते खेलते भी साथ ही थे।
फिर एक दिन जगदीश स्कूल से दोनों बच्चों को आधी छुट्टी में ही घर ले आये ।
जब वो घर पहुंचे तो उनको पता चला कि रहीम के पिता की एक एक्सीडेंट में मौत हो गयी है।
रहीम उनको देखकर अपने मन को रोक नही पाया और जोर से चिल्ला कर जोर जोर से रोने लगा अब्बू अब्बू अब्बू क्या हुआ आपको ।
उनको देखकर सुरेश भी रोने लगा दोनो एकदूसरे के गले लग कर रोने लगे ।
कुछ दिनों तक दोनों स्कूल नही गए सुरेश रहीम के पास ही रहता था।
फिर कुछ दिनों बाद जगदीश ने रहीम और सुरेश को समझाया कि अब तुमको स्कूल जाना चाहिए।
क्योकि ये जिंदगी किसी के जाने से नही रुकती ये तो चलती ही रहती है।
और हमे भी समय के साथ चलना चाहिए।

सुरेश और रहीम का कॉलेज
उसके बाद दोनों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया रहीम के स्कूल का पूरा खर्च जगदीश उठाता था।
साथ ही रहीम की अम्मी को भी वही काम देता था जिससे कि उनका घर का खर्च भी निकल जाता था।
जगदीश बहुत ही अच्छा आदमी था।उसने अपने दोस्त से वादा भी किया था कि वो उनका पूरा ख्याल रखेगा।
इसलिए वो अपना वादा भी निभा रहा था।
अब रहीम और सुरेश बड़े हो गए उनका एडमिशन एक कॉलेज में हो गया वहाँ पर भी वो साथ ही रहते थे।
कॉलेज के पहले दिन जैसे ही वो कॉलेज पहुंचे ।उनको कॉलेज के सीनियर स्टूडेंट ने पकड़ लिया और उनकी रैगिंग करने लगे ।
उन लोगो ने सुरेश और रहीम को एक हॉल में लेजाकर बिठाया ।
और उनसे कहा कि तुम तो जानते हो जब भी कोई स्कूल से कॉलेज में आता है तो सीनियर स्टूडेंट्स उसकी रैगिंग करते है।
अब उन लोगो ने सुरेश को उठाया और कहा कि चलो बाहर अब तुमसे शुरू करते है।
उन लोगो ने सुरेश को कहा कि जो भी इस गेट से पहला लड़का या लड़की जो भी आएगा तुमको उसके गाल पर किस करना है।
सुरेश जनता था कि अगर वो उनकी बात मानेगा तो उसकी पहले दिन में ही इमेज खराब हो जाएगी अगर वो नही मानेगा तो वो उन दोनों को नही छोड़ेंगे।
उसने फैसला किया कि वो उनकी बात भी मानेगा लेकिन इस तरह के उनकी बात भी रह जाये और उसकी इमेज भी न खराब हो।
अब सुरेश डट गया और ईंतजार करने लगा किसी के आने का ।
तभी एक स्टूडेंट भागते हुए आया बोला बेटा तैयार हो जा कोई आ रहा है।
अब सुरेश ने जिस तरह से सोच रहा था उसी प्लान के हिसाब से वो भागता हुआ दरवाजे के पास पहुंचा और अपने सामने वाले पर गिर कर उसके गाल पर चुपके से किस कर लिया।
सामने एक लड़की थी।
उसको देखकर अपने सुरेश भाई साहब एकदम लट्टू हो गए।
उसकी अद्दा पर तो वो फिदा हो गया।
तभी एक जोरदार तमाचे ने उसके सारे सपनो को चकना चूर कर दिया।
उसके ख्याली महल पर बुलडोजर चला दिया। उसके दिल के बाग में जो फूल अभी खिला था।
उसको तोड़कर पैरो के नीचे मसल दिया।
लेकिन कैसे भी करके सुरेश ने अपने आप को सम्भाला।
और सॉरी बोलकर वहां से चला गया।
अब बारी रहीम की थी उसको कहा गया कि तुम अपने जूते निकाल कर अपने सर पर रख कर इस ग्राउंड के पाँच चक्कर लगाओ।
अब रहीम भइया भी चक्कर लगाने शुरू कर दिए।
उसको देखकर सब स्टूडेंट्स जोर जोर से हंस रहे थे।
साला दोनो की इज्ज़त का फालूदा हो गया।
अब दोनो दोस्त अपनी क्लास में चले गए। दोनो ने ही कॉमर्स लिया था।

सुरेश का प्यार
जब दोनों क्लास रूम में पहुंचे सुरेश ने देखा जिस लड़की को देखकर उसके होश उड़ गए थे।
वो लड़की उसी की क्लास में है। सुरेश ने रहीम से कहा भाई लगता है आज तो भगवान मेहरबान हो गया है।
रहीम ने कहा भाई आज तुम्हारे मिजाज बदले बदले लग रहे है।
क्या बात है आज कुछ तो अलग लग रहा है। तुमको आज क्या हुआ है।
भाई तेरे भाई को प्यार हो गया है सुरेश बोला।
अब तो बस किसी love stories के romantic songs गाने का मन करता है
कौन है वो जानशीन जिसने मेरे भाई के दिल को चुरा लिया है रहीम ने कहा।
अरे वो लाल टॉप और ब्लू जीन्स वाली बस लगता है वो नही तो कुछ नही।
क्या यार लगता है तुझे तो love at first site हो गया है रहीम बोला।
फिर दोनों अंदर जाकर उस लड़की के पीछे वाले बेंच पर बैठ गए।
कुछ देर बाद प्रोफेसर आये और इंग्लिश में कुछ बड़बड़ा रहे थे।
हम को कुछ भी समझ नही आया समझ मे आएगा भी कैसे हम दोनों तो हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ कर आये थे।
सुरेश पूरे वक्त उस लड़की को ही देख रहा था।
क्लास खत्म होने के बाद उस लड़की ने सुरेश के पास जाकर कहा कि तुम जानबूझकर मेरे से टकराये थे न।
सुरेश ने कुछ भी नही कहा वो बस उसकी बाटे सुनते जा रहा था।
उस को लग रहा था कि वो किसी गुलाब के पौधे के सामने खड़ा है ।
और उस पौधे से गुलाब के फूल झड़ रहे है।
वो लड़की उस पर चिल्लाने लगी तो भी उसने कोई रिस्पॉन्स नही दिया बस उसको देखता ही रहा।
रहीम ये सब देख रहा था वो वहां गया और सुरेश को वहां से लेकर चला गया।
रहीम बोला भाई ये सब क्या है उस लड़की को देखकर तुमको क्या हो जाता है।
सुरेश बोला रहीम जबसे उसको देखा है बस एक बात मन मे बार बार आती है।
की अगर शादी करूँगा तो बस इसी से नही तो नही करूँगा।
भावना का सुरेश का बस स्टॉप पर मिलना
रहीम ने कहा ये बात है तो यार ये ही मेरी भाभी बनेगी।
रहीम ने उसके बारे में पता लगाया कि वो कहाँ पर रहती है।
उसके घर मे कोंन कोन है उसको क्या पसन्द है उसका नाम क्या है।
रहीम ने सुरेश को बताया कि उस लड़की का नाम भावना है और वो हमारे घर के पास ही रहती है।
वो पास के बस स्टॉप से बस पकड़कर कॉलेज जाती है।
रहीम ने कहा भाई अगर भावना से शादी करनी है तो उससे बात करनी पड़गी।
फिर दोस्ती बाद में प्यार और लास्ट में शादी होगी।
उससे पहले तुझको उसके दिल मे जगह बनानी होगी।
और ये सब करने के लिए तुमको भावना से मेलजोल बढ़ाना होगा।
फिर किसी love stories के romantic songs गाने होंगे।
सुरेश ने कहा भाई अब तेरा love ज्ञान खत्म हो गया तो मैं बस स्टॉप के लिए निकलूँ।
उसके आने का टाइम हो रहा है। सुरेश अब बस स्टॉप पर भावना का ईंतजार करने लगा।
कुछ देर के ईंतजार के बाद भावना वहाँ आयी आज उसने पिंक टॉप और ग्रे कलर का स्कर्ट पहना था।
उसके हवा में लहराते खुले बाल देखकर सुरेश का मन उनमे उंगलिया घूमाने का कर रहा था।
उसके होठो के नीचे का तिल इसलिए था कि किसी की नजर भावना को न लग जाये।
सर से लेकर पांव तक वो जन्नत की परी लग रही थी।
तभी बारिश शुरू हो गयी और भावना भागते हुए आयी और सूरेश के पास खड़ी हो गयी।
सुरेश तिरछी नजरो से उसको देखने लगा लेकिन भावना ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया।
लेकिन एक बार दोनो की नजरें एक दूसरे से टकरा गई और जैसे ही सुरेश ने भावना की आंखों में देखा उसने अपना मुंह दूसरी और कर लिया।
भावना के आंखों में देखने से सुरेश के दिल पर भावना की आंखों का तीर लग गया।
उसने फिर भावना की तरफ नही देखा। फिर बस आयी और दोनों बस में चढ़ गए।
रहीम भी उसी बस में चढ़ गया। रहीम सुरेश के पास वाली सीट पर बैठा और बोला भाई बात हुए क्या भावना से ।
सुरेश बोला नही भाई बात करने ही वाला था कि तभी उसके नजरो का तीर मेरे दिल मे उतर गया।
रहीम बोला कोई न भाई बाद में फिर ट्राय कर लेना।

सुरेश और रहीम का एक लड़की की मदद करना
फिर तीनो कॉलेज पहुंचे। भावना सुरेश को देखकर समझ गयी थी कि ये मुझसे प्यार करता है।
और कुछ हद तक वो भी उसको पसन्द करती थी लेकिन वो सुरेश से प्यार करती है या नही इस बात में थोड़ा कन्फ्यूज थी।
एक दिन एक लड़का जो उसी कॉलेज में पढ़ता था।
उसने एक लड़की को इतना तंग किया कि वो मरने के लिए कॉलेज के टेरिस पर चढ़ गई।
रहीम और सुरेश ने उसको भागते हुए टेरिस पर जाते देख लिया।
वो दोनों भी उसके पीछे गए। वो लड़की टेरिस के दीवार पर चढ़ गई ।
जैसे ही वो लड़की दीवार से कूदने लगी तो सुरेश ने उसका हाथ पकड़ कर खिंच लिया।
सुरेश ने कहा कि क्या हुआ तुम क्यो मरना चाहती हो ।
तो उस लड़की ने कहा कि मुझे क्यो बचाया मुझे मरने दो।
मै मरना चाहती हु।
तब सुरेश ने पूछा कि तुम क्यो मरनाचाहती हो तब उस लड़की ने सुरेश और रहीम को बताया कि मुझे एक लड़के ने अपने प्यार के जाल में फसाकर कुछ आपत्तिजनक वीडियो निकाल लिए।
मैं अब उसके बच्चे की माँ बनने वाली हु तो वो मुझसे शादी करने से इनकार कर दिया है।
उसने मुझको धमकी भी दी है कि अगर मैने इस बारे में उससे बात की तो वो मेरा वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा।
इसलिए मेरी मौत ही इसका समाधान है।
सुरेश ने कहा उसके बारे में मुझको सब बताओ मैं इस बात का कुछ समाधान निकालता हु।
रहीम और सुरेशको उसने बताया कि उसकी बहन का नाम भावना है और वो इसी कॉलेज में पढ़ती है।
क्या तुम उसको जानती हो सुरेश ने पूछा।
तभी वहां पास में ही भावना उनकी बात सुन रही थी वो सामने आ गयी।
भावना का सुरेश की मदद के लिए मान जाना Short love stories romantic
उसने बताया कि मैं उस लड़के की बहन हु।
उसका नाम रवि है अब बताओ क्या करना है।
तब सुरेश ने बोला कि तुम्हारा भाई तुमको कितना प्यार करता है।
जब तुम मुसीबत में होगी तो क्या वो तुम्हारे लिए कुछ भी करने को तैयार हो सकता है क्या।
तब भावना ने कहा हां रवि मेरे लिए कुछ भी कर सकता है।
बस हमे उसको इसबात का एहसास दिलाना है कि उसने जो भी किया है वो गलत है।
सुरेश ने कहा कि मैं जो बोलू उसका गलत मतलब मत निकालना ।
भावना ने कहा तुम बताओ तो सही तब सुरेश ने बताया कि बस तुमको इतना बोलना है कि तुम मेरे बच्चे की माँ बनने वाली हो।
बाकी सब काम मेरा है।
रहीम की एक डॉक्टर के साथ सेटिंग है तुमको एक नाटक करना है।
हम रवि को ये यकीन दिलाएंगे की तुमने किसी कारण से जहर खा लिया है। और रहीम ने तुमको हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
बाद में तुम रवि को वो कहना जो हमने कहा है।
भावना ने वैसा ही किया। सुरेश ने किसी के जरिए रवि को बताया कि भावना ने जहर खा लिया है और वो हॉस्पिटल में है ।
रवि को अपनी गलती का एहसास romantic love in hindi
रवि भागा-भागा हॉस्पिटल पहुंचा उसने देखा कि भावना icu में है।
भावना को देख कर उसकी आँखों मे आंसू बहने लगे।
वो बहुत ही इमोशनल हो गया।
रहीम वहीं पर खड़ा था उसने कहा आप कोन हो तब रवि बोला मैं इसका भाई हूँ।
रवि ने पूछा ये सब कैसे हुआ तब रहीम ने बताया कि ये सुरेश नाम के लड़के से प्यार करती थी।
और इससे एक गलती हो गयी ये उसके बच्चे की माँ बनने वाली है।
इसलिए इसने सुरेश से शादी करने को कहा तो उसने शादी करने से मना कर दिया।
इसलिए भावना ने जहर खा लिया। जैसे जैसे रहीम रवि को बता रहा था।
उसके सामने उसकी की हुई गलतियां सामने आ रही थी।
अब उसको लगने लगा कि शायद उसके पापों की ही उसको सजा मिली है।
उसको अपने किये पर बहुत पछतावा होने लगा और वो फूटफूटकर रोने लगा।
वो बार बार बोल रहा था कि ये सब मेरे ही किये पाप है जिसकी वजह से मेरी बहन के साथ ऐसा हुआ है।
फिर रहीम ने डॉक्टर को बुलाया रवि ने पूछा कि मेरी बहन कैसी है।
तब डॉक्टर ने कहा कि अब वो खतरे से बाहर है।
लेकिन आप अभी उससे नही मिल सकते आप को शाम को ही मिलना होगा।
रवि ने अपना फोन निकाल कर उस लड़की को फोन लगाया जिसको उसने धोका दिया था।
फिर उससे अपने किये की माफी मांगी और शादी के लिए हाँ कर दी।
भावना का प्यार का इजहार romantic love stories
शाम को जब वो अपनी बहन से मिलने हॉस्पिटल गया तो भावना को एकदम ठीक देखकर वो हैरान हो गया
उसने अपनी बहन से पूछा कि तुम सुबह तो icu में थी अब एकदम ठीक कैसे हुई।
तब उसने सारी बात अपने भाई को बताई और कहा कि आप मेरे ऐसा करने से नाराज तो नही हो।
तब रवि बोला नही मेरी बहन तुमने तो मेरी आँखें खोल दी।
तब सुरेश आया और उसने कहा कि रवि अच्छाई तो तुममे पहले से ही थी ।
लेकिन गलत संगति की वजह से उस पर बुराई की थोड़ी धूल जम गई थी ।
बस हमने तो वो धूल हटाई है।तुम्हारी अच्छाई तो अपने आप ही बाहर आ गयी।
हमे ज्यादा कुछ करना हिनाही पड़ा। मैने तो बहुत बड़ा प्लान बनाया था लेकिन मुझे कुछ करना ही नही पड़ा।सब अपने आप हो गया।
रवि सब को होटल में खाने के लिए ले गया।और फिर सब अपने घर चले गए।
अगले दिन जब सुरेश कॉलेज में आया तो भावना भागती हुए आयी और सुरेश के गालों पर एक किस कर लिया ।
और सुरेश को बताया कि वो सुरेश से बहुत प्यार करने लगी है ।
सुरेश को इस बात पर यकीन नही हो रहा था कि अब उसकी भी एक romantic love stories होगी।
आगे की कहानी अगले पार्ट में।
दोस्तो आपको Short love stories romantic कैसी लगी कॉमेंट करे अगर आपको Short love stories romantic अच्छी लगी तो शेयर भी करे।