हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindi soch पर और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया दोस्तो मैं पिछली बार आपके लिए लेकर आया था hindi horror story tell in the dark आज मैं उस कहानी के आगे का पार्ट लेकर आया हु।
दोस्तो मैं आपके लिए कई प्रकार की stories लेकर आता हूं
पिछले कई दिनों से मैं केवल लव स्टोरीज और stories ghost in hindi,ghost story in hindi लेकर आ रहा हु।तो चलिए शुरू करते है
भूतिया किताब short horror story in hindi
hindi horror story tell in the dark

अनिता की कहानी सुनकर सब लोग चोंक गए उन्होंने कहा कि क्या ये सब सच मे हुआ था ।
या फिर तुम कोई झूठी कहानी सुना रही हो अनिता ने कहा कि सच है अगर यकीन नही तो मैं अपनी नानी के पास तुमको लेकर चलूंगी ।
तुम उनसे और पुजारी जी से पूछ लेना सब लोगो को अब थोड़ा डर लगने लगा लेकिन कहानी सुनकर मजा भी आया।
अब उन लोगो ने डिसाइड किया कि हम लोग अपने साथ हुए अजीब इंसिडेंट के बारे में बताएंगे।
इससे टाइम पास भी हो जाएगा और एक दूसरे को करीब से जानने का मौका भी मिलेगा।
अब सुनील की बारी थी क्योंकि बोतल का मुँह उसकी तरफ ही था।
सुनील ने dare चुना था लेकिन सब ने मिलकर कहा कि अभी हमने डिसाइड किया है कि हम अपने कुछ इंसिडेंट शेयर करेंगे।
सुनील मान गया अभिषेक ने पूछा तो बताओ अपने जीवन के किसी ऐसे पहलू के बारे में जिसे कोई नही जानता।
अनिता को भी तुमने वो बात नही बताई है क्योंकि हर किसी के जीवन मे कोई न कोई राज रहता ही है।
सुनील का पहला प्यार hindi horror story
सुनील ने कहा ये तब की बात है जब मैं अपने स्कूल के आखरी दिनों में था परीक्षा कुछ दिनों में शुरू होने वाली थी।
मैं अपनी क्लास में सबसे होशियार था ।
ऐसा मेरा मानना था लेकिन हर बार मैं क्लास में दूसरे नम्बर पर ही आता था।
उस क्लास में एक लड़की थी जिसको मैं एकतरफा प्यार करता था।
वो मुझको जब भी देखती थी मुस्कुरा देती थी ।मैं उसकी तरफ से इस बात को ग्रीन सिग्नल समझता था।
लेकिन कभी भी उस से बात नही की न ही उसने कभी मुझसे बात की।
बस वो जब मुझको देखती मुस्कुरा देती और मैं उसको देखकर।
बस अब बहुत हो गया अब मैं ऋतु से बात करके ही रहूंगा।
मैं उसके सामने गया वो मुझको देख कर मुस्कुराई।
मैने कहा हेलो ऋतु उसने भी पलट कर हेलो कहा ।
मैने कहा कैसी हो तुम उसने कहा मैं ठीक हु आप कैसे हो ।
मैने कहा मैं भी ठीक हु मैं अंदर से कांप रहा था ।
अब आगे क्या कहूं बस ये ही सोच रहा था। कि तभी ऋतु ने कहा दिया कि आपकी एग्जाम की तैयारी कैसी चल रही हैं।
आप तो हमेशा सेकंड आते हो।
भूतिया किताब short horror story in hindi
इसका मतलब आप पढ़ाई में होशियार हो। क्या आप मुझे maths के कुछ सवाल समझा सकते है।
ये सब सुनकर मेरे अंदर एक हिम्मत सी आयी और मैन हां कर दी।
ऋतु को टीचर से बचाना ghost story in hindi
हम दोनों अब रोज साथ बैठकर पढ़ाई करने लगे।साथ साथ मे हमदोनो मस्ती भी करते थे।
पता नही कब एग्जाम और करीब आ गए मुझको अब जुनून से था कि मैं फर्स्ट आऊंगा।
हमारा स्कूल बहुत बड़ा था मैं टहलते हुए हमारे स्कूल के स्टोररूम की तरफ चला गया।
वहाँ पर कोई आता जाता नही था।वो जगह हमेशा सुनसान ही रहती थी। जब मैं उस स्टोररूम के पास पहुंचा तो देखा कि हमारे इंग्लिश टीचर ने ऋतु का मुंह बांध रखा है और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे है।
मेरे दिल मे जैसे कोई आग सी लग गयी मेरा मन कर रहा था कि उनको मैं मार डालूं ।मैं जल्दी से स्टोररूम के अंदर गया ।
और कहा ये आप क्या कर रहे है ।
उन्हों ने मुझको पीटना शुरू कर दिया और कहा कि इस बारे में किसी को कहा तो तुम्हारी खाल उधेड़ दूंगा।
मुझको बहुत ही गुस्सा आ रहा था मैंने उनको धक्का दिया और ऋतु को वहां बाहर लेकर आ गया।
मैने ऋतु को कहा की तुम इस बारे में किसी को मतबताना वरना तुम्हारी बदनामी हो जाएगी।
टीचर की मृत्यु ghost story in hindi
हम दोनों अपने क्लास रूम में चले गए कुछ देर बाद हमारे स्कूल के प्रिंसिपल ने पीर स्कूल को ग्राउंड में बुलाया।
सभी ग्राउंड में पहुंच गए प्रिंसिपल ने कहा कि हमारे स्कूल में हमारे एक इंग्लिश टीचर की मृत्यु हो गयी है।
इसी बात के लिए आप सबको बुलाया गया है।उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच करना चहतीहैकि उनकी मृत्यु प्राकृतिक हुई है या उनका मर्डर हुआ है ।
तो आपमे से किसी कोकुछ पता हो तो कृपया पुलिस की मदद करे।
दरअसल जब मैंने उनको धक्का दिया तोवो एक टूटे हुए स्टूल पर गिर गए जिनसे उनकी मौत हो गयी।
मुझको बहुत ही डर लग रहा था।ऋतु ने कहा डरो मत तुमने जानबूझ कर तो कुछ नही किया।
तुम किसी को कुछ मत बताना। मैं भी किसी को नही बताऊंगी।
उसकी बातें सुनकर मेरा डर चला गया कुछ दिनों बाद जब पुलिस को कुछ पता नही चला तो वो भी चली गयी।
हमारे एग्जाम भी खत्म हो गए मैं इस बार नम्बर एक पर था ।
ऋतु दूसरे नम्बर पर आई।
भूतिया किताब short horror story in hindi
ऋतु का स्कूल छोड़ देना ghost in hindi

हमने एक दूसरे को बधाई दी। फिर छुटियां शुरू हो गयी मुझे पूरी छुटियों में बस उसकी की ही याद आ रही थी मेरा मन बस ये चाहता था कि जल्दी से स्कूल फिर शुरू हो जाये।
मैं ऋतु से मिलु कई दिनों बाद वो दिन भी आ गया आज स्कूल में मैं ये सोचकर गया था कि आज मैं ऋतु से मिलूंगा और पूरी छुटियों में मैन क्या क्या किया ये बताऊंगा।
लेकिन ऋतु नही आई मैने उसकी कई सहेलियों से भी पूछा लेकिन किसी को उसके बारे में कुछ भी नहीं पता था।
बाद में मै पूरा साल उसका इंतजार करता रहा।लेकिन वो नही आई।
लेकिन मेरा जब कॉलेज में एडमिशन हुआ कॉलेज में मेरा पहला दिन था ।
तब अचानक में मेरी नजर ऋतु पर पड़ी मुझे मेरी आँखों पर यकीन नही हो रहा था।
मैं उसके पास गया और कहा ऋतु तुम इतने दिन कहाँ थी।
वो भी मुझे देखकर खुश हुई और बोली तुम कैसे हो।
मैने कहा मैं तो ठीक हु लेकिन तुम कहाँ थी।तब ऋतु ने कहा उस हादसे के बाद मुझको उसी टीचर का अभ्यास होने लगा जैसे कि वो मेरे आस पास है।
मैं बहुत ही ज्यादा डिप्रेशन में चली गयी।यहाँ तक कि मुझको वो टीचर अब हर कहीं दिखाई देने लग गए।
मेरे पापा इस वजह से मुझको यहाँ से दूसरे डॉक्टर के पास ले गए।
मैने कहा कि ऋतु अब तुम कैसी हो ।ऋतु बोली मैं अब ठीक हु।
लेकिन यहाँ पर आने के बाद में मुझे वापिस वओ ही एहसास वापिस होने लग गए है।
ऋतु का फिर से टीचर की आत्मा को देखना
मैने कहा कि मुझे ये सुन कर बहुत बुरा फील हो रहा है।
अगर कभी भी मेरी जरूरत हो तो मुझको बोलने से हिचकिचाना मत।
ऋतु ने कहा कि तुम तो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो जब जरूरत होगी मैं तुमको बता दूंगी।
फिर ऋतु अपनी क्लास में चली गई ।मैं भी अपनी क्लास में चला गया।
जब कॉलेज छुटा तो मैं बाहर खड़ा होकर उसका इंतजार कर रहा था।
कुछ देर बाद वो भी बाहर आ गयी फिर हम दोनों साथ मे घर के लिए निकले।उसका घर मेरे घर के पास ही था।मुझको उस दिन पता चला।
मैं उसको घर छोड़के अपने घर चला गया।अब मुझको उसका घर मालूम था तो हम दोनों साथ ही कॉलेज जाने लगे।
कुछ दिनों बाद जब हम जा रहे थे तो ऋतु रास्ते मे कुछ देखकर बहुत डर गई।
भूतिया किताब short horror story in hindi
मैने ऋतु को पूछा क्या हुआ ।ऋतु ने बहुत ही सहमी सी आवाज में जवाब दिया कि क्या तुमको सामने नही दिख रहे हमारे टीचर जिनकी मौत हो गयी थी।
मैंने कहा मुझे तो कोई भी नजर नही आ रहा ।मुझे लगा शायद ऋतु का ये वहम होगा।
लेकिन उसने कहा कि वो मेरे सामने ही खड़ा है।और कह रहा है कि वो अपनी मौत का बदला लेकर ही रहेगा।
मैंने समझा बुझा कर ऋतु को वहाँ से लेकर गया।लेकिन उसका डर कम नही हो रहा था।
हम दोनों वहाँ से कॉलेज जाने की बजाय पास के एक मंदिर में चले गए।
पुजारी का समाधान बताना पर मेरा उनकी बात न मानना
वहाँ पर जाने के बाद ऋतु ठीक हो गयी।मुझे लगने लगा कि ये कोई गम्भीर समस्या है।
हमने सारी बात वहाँ के पुजारी जी को बताई। पुजारी जी ने कहा कि वो एक अतृप्त आत्मा है जो कि बदला लेने के लिए आई है।
अब ऋतु और मैने पुजारी जी से पूछा कि क्या इसका कोई उपाय है।
तो पूजारी जी ने कहा कि तुम हनुमानजी के मंदिर में बैठे हो ।
हनुमानजी ही तुम्हारी समस्या का हल है।
उस पुजारी ने कहा कि तुम दोनों ही उसकी मौत की वजह हो इसलिए वो तुम दोनों से ही बदला लेगा।
तुमको वो हथियार लेकर आना होगा जिससे उसकी मौत हुई थी।
मैंने कहा कि हमको तो मालूम ही नही था कि उनकी मौत हो गयी है।
तो ये कैसे पता चलेगा कि उनकी मौत किस हथियार से हुई है। और वैसे भी वो केवल ऋतु को ही दिख रहा है ।
मुझको तो वो कभी नही दिखा।और न ही कभी परेशान किया है।
फिर ये भी तो हो सकता है की ये सब ऋतु का वहम हो।
मैं ऋतु को वहाँ से उसके घर पर ले गया।
मैने उसके पिता को पूरा सच बता दिया उसके पिता ने कहा कि मैंने यहाँ के बड़े से बड़े डॉक्टर को ऋतु को दिखा दिया।
पर ऋतु अभी तक किसी भी डॉक्टर से ठीक नहीं हुई।
ऋतु की मृत्यु ghost in hindi
मैं उसको दूसरे शहर भी लेकर गया लेकिन वहाँ पर थोड़े दिन ठीक थी।लेकिन अब फिर इसकी हालत वैसे ही हो गयी है।
मैं ऋतु को घर छोड़कर वापिस लौट आया।
अगले दिन जब मैं ऋतु के घर गया तो उसकी हालत और भी खराब हो गयी ।
वो बार बार बोल रही थी कि वो मुझे मार डालेगा पापा मुझे बचा लो वो आ रहा है।कुछ देर बाद कुछ ऐसा हुआ ।
भूतिया किताब short horror story in hindi
जिससे मेरे होश उड़ गए ऋतु पलँग पर थी ऐसा लगा कि किसी ने उसका पैर पकड़ा है।
और उसको घसीट कर दूसरे कमरे में लेजाकर कमरा बन्द कर दिया ये सब इतनी जल्दी हुआ।
कि किसी को कुछ भी समझ नही आया कि ये सब क्या हो रहा है।
हम सब जल्दी से भाग कर उस कमरे में गए जहां पर वो न दिखने वाला ऋतु को घसीटते हुए लेकर गया था।
जब हम उस कमरे के पास पहुंचे तो ऋतु जोर जोर से चिल्ला रही थी ।
पापा मुझे बचा लो ये मुझे मार डालेगा पापा बचाओ पापा।
हम सब जोर जोर से दरवाजे पर धक्का मारने लगे।
हमने दरवाजा तोड़ने की बहुत कोशिश की।
अंदर से आवाज बढ़ने लगी पापा बचाओ पापा बचाओ।
ऋतु की चीखो से पूरा घर गूंज रहा था।
हमने अपनी कोशिश और भी तेज कर दी हम और जोर से दरवाजे पर धक्का मारने लगे थोड़ी देर बाद ऋतु की आवाज धीरे हो गयी ।और कुछ देर बाद बन्द।
हमने कैसे भी करके दरवाजे को तोड़ दिया। जब हम अंदर पहुंचे तो देखा कि ऋतु नीचे बहुत ही गम्भीर हालत में पड़ी थी हम उसको उठा कर जल्दी से नजदीकी अस्पताल में ले गए ।
वहाँ के डॉक्टरों ने जवाब दिया कि उसकी मौत हो चुकी है।
अब मैं और ऋतु के पापा बहुत टूट गए।

टीचर की आत्मा का अंत ghost in hindi
मैने अपने आप को बहुत कोसा की मैने ऋतु की बात पर विश्वास नही किया ।
और उसकी हालत को एक दिमागी बीमारी समझता रहा।
लेकिन अब उस टीचर की आत्मा को मैं नष्ट करके ही रहूंगा।
मैं उन मंदिर के पुजारी जी के पास गया। फिर उनको पूछा कि अगर वो हम दोनों से बदला लेना चाहता था ।
तो उसने केवल ऋतु को ही क्यों मारा।मुझे क्यो नही मारा।
पुजारी जी ने कहा कि ये तुम्हारे गले मे क्या है। मैने कहा कि ये लॉकेट मुझे मेरी माँ ने दिया था।
पुजारी जी ने कहा कि इसकी वजह से वो तुमको कुछ नुकसान नही पहुंचा पा रहा है।
ये भगवान हनुमानजी का अभिमन्त्रित लॉकेट है।
मैने पूछा कि उस आत्मा को नष्ट कैसे किया जा सकता है।
पुजारी जी ने कहा कि उसकी मौत जिस हथियार से हुई है।
उस पर गंगाजल डालकर अग्नि में प्रज्वलित करना होगा।
मैं सीधा हमारे स्कूल में गया।और वहाँ के प्रिंसिपल को पूरी बात बताई।
उन्होंने कहा कि उसकी मौत एक टूटे हुए स्टूल पर गिरने से हुई।
मैने उन पुजारी जी को स्कूल में बुला लिया और स्टोररूम में जाकर उस स्टूल को बाहर निकाला ।
उस पर टीचर के खून के छींटे अभी तक थे।
पुजारी जी ने उस पर गंगा जल छिड़का और उसको जला दिया।
उसकी आत्मा तो नष्ट हो गयी पर मुझे आज भी ये अफसोस है।
कि मेरे ऋतु पर विश्वास नहीं करने की वजह से ऋतु की मौत हुई।
ये कहानी सुनकर सभी दोस्तों का डर थोड़ा और भी बढ़ गया लेकिन उनको मजा भी आ रहा था।
अबकी बार अभिषेक की बारी थी।
भूतिया किताब short horror story in hindi
दोस्तो आपको hindi horror story tell in the dark कैसी लग रही है कृपया कॉमेंट करे।और अगर आपको ghost in hindi अच्छी लगी तो शेयर करे।