हेलो दोस्तो आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।आज मैं आपके लिए लेकर आया हु scary text messages scary story for kids तो चलिए शुरू करते है ।
Scary text messages scary love story in hindi
सैम और सारा एक दूसरे के दोस्त थे ।
वो दोनों ज्यादातर टाइम एक साथ बिताते थे।
वे कॉलेज में भी एक साथ थे। धीरे धीरे दोनो एक दूसरे से प्यार भी करने लगे थे।
सैम सारा का बहुत खयाल रखता था।जब भी सारा को कोई तकलीफ होती सैम उसको उस मुसीबत से निकलने में उसकी मदद किया करता था।

सारा भी सैम की बहुत केअर किया करती थी।
वो सैम को इतनी अच्छी तरह से जान गई थी कि सैम के बोलने से पहले ही वो समझ जाती थी कि सैम को क्या चाहिए।
अब वो दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे थे ।सारा सैम के साथ उसके घर मे ही रहने लगी।
उनका कॉलेज भी खत्म हो चुका था।
और सैम ने एक जॉब जॉइन कर ली थी।
सारा सैम के लिए खाना भी तैयार करती थी।
एक बार सैम को घर आने में थोड़ी देर हो गयी।
सारा बहुत ही परेशान थी ।
उसका फोन भी नही लग रहा था। सकम का फोन स्विच ऑफ बता रहा था।
सारा को scary text messages आना
सारा बहुत परेशान हो गयी कि तभी उसको एक मैसेज आया उसमे लिखा था आ बु टा डा टा बा।
अब सारा को ये समझ नही आया कि ये क्या लिखा है।वो थोडा डर भी गयी थी।
उसको थोड़ी देर के बाद फिर से एक मैसेज आया उसमे भी आ बु टा डा टा बा लिखा था।
अब सारा को बहुत ज्यादा डर लगने लगा क्योकि पहली बार तो किसी से मिस्टेक हो सकती है ।
लेकिन दोबारा कोई मिस्टेक से ऐसा मैसेज नही लिख सकता।
उसको यकीन हो गया कि ये मैसेज उसको कोई जानबूझ कर लिख रहा है।
वो बहुत ही ज्यादा डर गई और अपने कमरे में जाकर बैठ गयी।
सैम का घर वापिस आना
तभी उसको डोरबेल सुनाई दी उसने जाकर दरवाजा खोला।
दरवाजे पर सैम था सारा उसके गले लग गयी और उसको कहा कि तुम इतनी देर से कहाँ पर थे मैं कितना डर गई थी।
एक तो मुझे तुम्हारी चिंता हो रही थी और दूसरा मुझको किसी अननाउन नम्बर से एक अजीब सा मैसेज आ रहा है।
सैम ने कहा क्या मैसेज है सारा ने दिखाया आ बु टा डा टा बा ये मैसेज मुझको दो बार आ गया है।
मैं बहुत ज्यादा डर गई थी । सैम ने कहा कि अब मैं आ गया हूं अब तुमको डरने की जरूरत नही है।
सारा सैम से लिपटे हुए ही कमरे में गयी।
अगले दिन सैम जब ऑफिस गया तब सारा को फिर से एक मैसेज आया उसमे भी आ बु टा डा टा बा लिखा था।
सारा ने अब उस नम्बर पर फोन करने का सोच लिया।
उसने उस नम्बर पर कॉल लगाया लेकिन वो नम्बर नॉट रिचिबल बताने लगा।
अब सारा को वोइस मैसेज आने लगे आ बु टा डा टा बा।आ बु टा डा टा बा।आ बु टा डा टा बा।आ बु टा डा टा बा।
वो आवाज भी बहुत ही डरावनी थी। उसने अपने फोन में से सिम कार्ड निकाल दिया।
लेकिन अब सारा के मोबाइल पर वीडियो मैसेज फिर भी आ रहे थे। और भी ज्यादा डरावनी आवाज मे एक आदमी आ बु टा डा टा बा बोल रहा था
वो वीडियो भी बहुत ही डरावना था।
सारा अब इतना डर गई कि वो जोर जोर से चिल्लाने लगी और रोने लगी।
सैम का सारा के साथ पूरे दिन रहना
तभी सैम आ गया और उसने सारा को संभाला।
सारा ने जो भी हुआ वो बात सैम को बताई।
अब सैम भी थोड़ा डर गया उसने कहा कि मैं कल पूरा दिन तुम्हारे साथ रहूंगा।
अगले दिन शाम होते ही सैम के घर मे आ बु टा डा टा बा।आ बु टा डा टा बा।आ बु टा डा टा बा।आ बु टा डा टा बा। ये आवाज गूंजने लगी ।
सारा और सैम पर हमला
तीन साये डरावने रूप के उनके सामने आए।
उनको देखते ही सैम ने अपने फोन से एक फोन किया।
वो साये उनकी तरफ तेजी से बढ़ने लगे उनके हाथों में हतियार थे।
अब सारा और सैम जान बचाने के लिए भागने लगे।
तभी सारा भागते हुए नीचे गिर गयी। और उन तीनों में से एक आदमी सारा को मारने के लिये आया।
ये देखकर सैम ने पास में पड़ा एक स्टूल उठाया और उस आदमी के ऊपर फेंका।
वो नीचे गिर गया।सैम ने सारा को उठाया ।वो दोनों अपने कमरे में चले गए और दरवाजा बंद कर लिया।
वो तीनो अब दरवाजा तोड़ने लगे ।कुछ देर बाद उन तीनों ने दरवाजा तोड़ दिया।
पुलिस का उन तीनों खूनियों को मारना scary text messages
सारा बहुत डर गई उसको लगा कि अब उन दोनों की मौत आ गयी है।
सारा बहुत जोर से चिल्लाई और सैम के लिपट गयी।
जैसे ही वो तीनो उन दोनों को मारने आगे बढ़े वहाँ पर पुलिस आ गयी और तीनों को गोली मार दी।
वो तीनो मर गए। सारा ने अपनी आंखें खोली तो तीनों मरे हुए थे और सामने पुलिस थी।
पुलिस ने सैम को कहा कि अपने समय से हमको बता दिया नही तो आज आप दोनों जिंदा नही होते।
सारा ने कहा तुमने कब पुलिस को बताया।
सैम ने कहा कि मैं आज सुबह पुलिस के पास गया था।
जब मैंने पुलिस को बताया कि तुम्हारे पास आ बु टा डा टा बा ये मैसेज आ रहे है।
तब पुलिस ने कहा की तीन खूनी है जो पहले ऐसे ही मैसेज भेजते हैं फिर उस को मार देते है।
पुलिस को भी उनकी काफी दिनों से तलाश थी।
पुलिस ने मुझको एक नम्बर दिया और कहा जब भी तुमको लगे कि हमारी जरूरत है।
तो इस नम्बर पर फोन कर देना हम कुछ ही देर में तुम्हारे घर पर पहुंच जाएंगे ।
जब मैंने जैसे ही इन लोगो को देखा मैन उस नम्बर पर कॉल कर दिया।
फिर पुलिस आ गयी और हमे बचा लिया।
फिर दोनों ने शादी कर ली और खुशी से रहने लगे।
दोस्तो आपको scary text messages ये कहानी कैसी लगी कॉमेंट करे अगर अच्छी लगे तो शेयर करे