हेलो दोस्तो मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया और आपका है मेरे ब्लॉग पर आज मैं आपके लिए लेकर आया हु एक heart touching hindi story with love तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
hindi story with love प्यार की गहराई
इस कहानी की शुरुआत होती है ।
एक कंपनी के इंटरव्यू से जिसमे सुनील नाम का एक लड़का इंटरव्यू देने के लिए आया था।
वहाँ पर उसको एक लड़की दिखी वो दिखने में बहुत ही खूबसूरत थी।
सुनील ने उसको देखा तो बस देखता ही रहा।
उसकी नजर उस लड़की से नही हट रही थी।
वो ये भी भूल गया कि वो इंटरव्यू देने के लिए आया है।
जब उसका तीन बार नाम पुकारा गया।
तब जाकर उसने ध्यान दिया कि उसका नम्बर आ गया है।
जब वो इंटरव्यू देकर वापिस आया तब तक वो लड़की वहाँ से जा चुकी थी।
फिर वो भी वहाँ से चला गया और घर जाकर उसी के बारे में सोचने लगा।
एक दिन जब वो सुबह जॉगिंग के लिए गया तो उसने फिर उस लड़की को देखा।
वो एक कुर्सी पर बैठी थी।आज उसने सूट पहन रखा था। उसका दुपट्टा जब हवा में लहरा रहा था ।
तब ऐसा लग रहा था कि कोई बादल हवा की वजह से एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए तैयार है।
उसको देखकर सुनील फिर से मदहोश हो गया।
वो उस लड़की से प्यार करने लग गया था।
कहते है ना लव इन फर्स्ट साइट बस वैसा ही कुछ सुनील के साथ हुआ।
सुनील उसके पास जाने लगा कि तभी थोड़ी दूर पर शोर मच गया। और भीड़ इकठी हो गयी।
सुनील जब वहां जाकर वापिस आया तो वो लड़की फिर से गायब हो गयी।
सुनील का श्रुति से बात करना
सुनील ने सोचा कि ये दूसरा मौका भी मेरे हाथ से गया।
सुनील सोचने लगा कि जब ये यहाँ पर आज आयी है तो हो सकता है वो रोज यहाँ आति हो।
ये सोच कर वो अगले दिन भी वहाँ आया।
उसको वो लड़की उसी कुर्सी पर बैठी मिली।
उसने अब देर नही की ओर उस लड़की के पास वाली कुर्सी पर जाकर बैठ गया।
उसने कहा हेलो तुम यहाँ रोज आती हो उसने कोई जवाब नही दिया।
उसके कानों में इयरफोन लगे थे शायद वो कोई गाना सुन रही थी।
सुनील ने दो तीन बार उसको बोला पर उसने कोई जवाब नही दिया।
सुनील ने अपने बैग से एक कागज निकाला और उस पर वो सब लिख दिया ।
जो उसके साथ हुआ था और उसने ये भी लिखा कि क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगी।
अगर तुम मुझसे दोस्ती करना चाहती हो तो जब कल मैं आकर तुम्हारे पास बैठूंगा।तो तुम मुझे देखकर मुस्कुरा देना।
मैं कल वाइट जैकेट पहन कर आऊंगा।
फिर सुनील उस लड़की को वो कागज देकर चला गया ।
अगले दिन जब वो वाइट जैकेट पहन कर उसके पास वाली कुर्सी पर बैठा तो वो लड़की उसकी तरफ देखकर मुस्कुराई।
सुनील ये देखकर बहुत खुश हुआ।
उस लड़की ने एक पेपर पैड दोनो के बीच मे रखा।
फिर उसने पेन से एक पेज पर लिखा hi मेरा नाम श्रुति है।
आपका नाम क्या है।
सुनील और श्रुति का दोस्त बनना stories about love in hindi
मैने भी आपको उस कम्पनी में ही पहली बार देखा था।
तब से ही मैं आपसे बात करना चाहती थी
लेकिन मुझको कोई जरूरी काम आ गया इसलिए मैं वहाँ से चली आयी।
ये पढ़ कर सुनील ने अपना नाम लिखा और लिखा कि आप ये क्या सुन रही है।
श्रुति ने लिखा क्या आपको भी ये गाना सुनना है।
सुनील ने लिखा आप सुनाओगे तो जरूर सुनेंगे।
श्रुति ने अपना ईयरफोन निकाल कर सुनील के कानों में लगा दिया।
सुनकर सुनील को बड़ा आशचर्य हुआ।
उसमे कोई आवाज नही आ रही थी।सुनील ने लिखा ये सब क्या है।

तब श्रुति ने लिखा कि मैं यही गाना सुनती हु क्योकि मैं यही सुन सकती हूं ।
मेरे सुनने के लिए सिर्फ खामोशी ही है।
क्योकि मैं और कुछ बोल या सुन नही सकती।
क्या अब भी तुम मुझसे दोस्ती करोगे।
सुनील ने पहले कुछ सोचा और बोला कि मुझे इस बात से कोई फ़र्क नही पड़ता।
की तुम बोल या सुन नही सकती।क्योंकि ये तो भगवान ने तुम्हारे साथ अन्याय किया है।
मेरी दोस्ती किसी शब्द की मोहताज नही है।
मैने दिल से दोस्ती की है और दिल से ही निभाउंगा।
ये पढ़ कर श्रुति की आंखों से आँसू आ गए।
सुनील ने उसके आंसू पोंछे और एक पेपर पर लिखा।
तूने बहुत बहाए आंसू अब नही बहने दूंगा।
तूने सहे है बहुत से ताने अब नही सहने दूंगा।
दोस्ती की है तुमसे तो निभाउंगा इसे।
तेरा हौसला बनके रहूंगा हौसला न टूटने दूंगा।
सुनील और श्रुति की शादी love story of hindi
वो दोनो बहुत समय तक दोस्ती में रहे और कुछ सालों बाद दोनों ने शादी कर ली।किसी ने सच ही कहा है कि सच्चा प्यार किस्मत वालो को ही मिलता है।
जो दोनों साथ मे अपनी पूरी जिंदगी साथ निभाते है।
बाकी सब तो बस एक दूसरे के साथ अपनी जिंदगी काटते है निभाते नही।
भगवान सब को उनका सच्चा प्यार दे ये ही मेरी उस रब से दुआ है।
दोस्तो आपको ये love story of hindi कैसी लगी कॉमेंट करे अगर stories about love in hindi अच्छी लगे तो शेयर करे।
धन्यवाद
Bhutiya ped horror स्टोरीज in hindi