हेलो दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया। आज मैं आपके लिए लेकर आया हु halloween story for kids the mad man तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
halloween story for kids the mad man
मधुपुर नाम का एक गांव था।उस गांव में सूरज और उसकी दोस्त घूमने के लिए आये थे।
तभी उनके सामने एक आदमी आया वो बोला भाग जाओ यहाँ से नही तो तुम भी मर जाओगे।
जैसे मेरा परिवार मर गया था।
तो सूरज ने पूछा क्या हुआ था तुम्हारे परिवार के साथ।
उस पागल आदमी ने कहा कि मेरा नाम रघु है।
मेरे घर मे मेरी पत्नी और दो बच्चे थे।

रघु बहुत ही भोला था वो हर किसी की बातों में आ जाता था ।
कोई भी उसको मूर्ख बना दिया करता था।
एक बार की बात है कुछ शरारती लोगो ने मुझे कहा कि इस गांव में एक लुटेरा आया है।
वो जब रात को किसी के घर जाता है तो उस घर का दरवाजा जोर जोर से खटखटाता है।
अगर तुम्हारे घर मे भी अगर कोई आये और जोर जोर से दरवाजा खटखटाये तो तुम दरवाजा मत खोलना।
और कोई हतियार हाथ मे रखना।
जब रात हुई तो जोर जोर से उसके घर का दरवाजा किसी ने खटखटाया।
रघु ने सोचा कि वो लुटेरा आया है। ये सोच कर उसने दरवाजा नही खोला।
पूरी रात वो जागता रहा लेकिन उसको ये मालूम नही था के उन लोगो ने रघु को बेवकूफ बनाया है।
वो रोज रात को ऐसा ही करने लगे।
लेकिन एक दिन वो रघु को डराने की बात कर रहे थे ।
तो रघु ने सुन लिया कि किस तरह से उन लोगों ने रघु को डराने के लिए ये सब नाटक किया है।
रघु कई रातो से सोया नही था।
रघु के पत्नी और बच्चों का खून halloween story for kids
वो दिन में सोने लग गया था। उसका काम भी कम होने लगा था।
उसने मन मे कहा कि इन लोगो की वजह से मैने अपने मन की शान्ति खोयी है।
मैं इन लोगो को कभी माफ नही करूँगा।
अब मैं भी इनको मजा चखाऊंगा।
फिर थोड़ी देर बाद वो लोग रघु के पास भागते हुए आये और रघु को कहा कि आज जेल से एक खूंखार कैदी भागा है।
वो जिसके घर मे जाता है वहाँ पर किसी को जिंदा नही छोड़ता।
तुम थोड़ा चौकने रहना और कोई अनजान आये तो दरवाजा मत खोलना।
रघु ने सोचा की ये अब भी उसके साथ मजाक कर रहे है।
पर उसको ये मालूम नही था कि वो इस बार मजाक नही कर रहे।
जब रात हुई रघु ने सोचा कि उन लोगो ने मुझको बहुत डराया है।
आज मैं उनको डराउंगा और वो ऐसा सोचकर उनके घर के सामने गया।
और उनके दरवाजे को खटखटाने लगा ।वो एक एक करके उन सभी के घर पर गया था।
लेकिन जब वो घर आया तो उसने देखा कि उसके घर की सभी दीवारों पर खून ही खून दिखाई दे रहा था।
और घर मे चारो और उसके बच्चों और पत्नी के शरीर के टुकड़े पड़े थे
ये सब देखकर वो बहुत ही डर गया और पागल की तरह व्यवहार करने लगा।
सूरज और उसकी दोस्त का गांव में रुकना halloween story for kids
आज भी मेरे घर मे जब मैं जाता हूं तो मेरे बच्चों की चीखें सुनाई देती है।
वो हत्यारा अब भी खुला घूम रहा है। अब रात होने वाली है।
आज रात तुम यहाँ पर ही रुक जाओ।
क्योकि वो हत्यारा अगर तुमको देख लेगा तो तुमको जिंदा नही छोड़ेगा।
ये सुनकर सूरज की दोस्त डर गई। उसने सूरज से कहा कि आज रात हम यही रुकते है।
कल सुबह चले जायेंगे सूरज बोलता है कि हम यहाँ पर किसके घर मे रहेंगे।
रघु बोलता है अगर आपको एतराज न हो तो आप मेरे घर मे रुक सकते है।
वो दोनों रघु के घर रुकने के लिए मान जाते है।
वो दोनों रघु के साथ उसके घर जाते है रघु उनको कहता है कि तुम इस कमरे में ही रहना अगर किसी चीज की जरूरत हो तो मांग लेना ।
भूतिया किताब horror stories for kids
जब तक मैं ना बोलूं दरवाजा मत खोलना।
रघु बाहर चला जाता है। सूरज और उसकी दोस्त बात करने लगते है।
सूरज बोलता है कि रघु के साथ बहुत बुरा हुआ बेचारे के पत्नी और बच्चे मर गए ।
वो भी इतनी बेरहमी से मुझे तो उस पर बहुत दया आ रही है।
कुछ देर बाद जब आधी रात हुई तब सूरज को सरर सररर सरररर कुछ आवाजे सुनाई देने लगी ।
जैसे कोई किसी हत्यार को धार लगा रहा हो।
उसने बाहर जाकर देखा तो वो रघु ही था जो एक तेज धार हत्यार को हाथ मे लिए हुए था।
सूरज और उसकी दोस्त की हत्या story for kid
सूरज ने पूछा रघु ये क्या कर रहे हो। रघु कुछ नही बोला और सूरज को देखकर उसके चेहरे पर अजीब सी डरावनी मुस्कान आ गयी।अब वो धीरे धीरे सूरज की और बढ़ने लगा।
सूरज ने कहा क्या हुआ ?
रघु तुमको उसने फिर कुछ नही कहा और फिर उसी तरह अजीब सी डरावनी मुस्कान अपने चेहरे पर ले आया।
अब सूरज को समझ मे आ गया कि इसने हमको झूठी कहानी सुनाई थी।
वास्तव में ये ही वो हत्यारा है। जो सभी को मारता है।
सूरज वहाँ से भाग कर अपनी दोस्त के पास गया और उसको लेकर वह से भागने की कोशिश करने लगा।
लेकिन घर के सभी दरबाजो पर ताला लगा हुआ था।
अब रघु उनके पास आकर सूरज के गले पर अपना हत्यार चला दिया।
सूरज का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। अब सूरज की दोस्त बहुत डर गई औऱ वहाँ से भागी ।
लेकिन वोभी कितनी देर तक उस हत्यारे से बचती।
रघु ने उनके टुकड़े टुकड़े कर दिए।
वास्तव में रघु ने ही अपने पत्नी और बच्चों को मार था।
रघु एक मानसिक रोगी था और बीमारी की वजह से ही उसने कई बेगुनाह लोगो की जान ले ली।