तो चलिए शुरू करते है।
![]() |
Table of Contents Short horror story for child |
भूतिया किताब part 2 short horror story indian horror story hindi
प्रकाश और उसके दोस्त उस कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर जाते है।
वहाँ पर उनको कुछ नहीं मिलता।राज बोलता है ।
भाई यहाँ तो कोई भूत नही है प्रकाश को एक किताब दिखती है।
वो उसको उठाता है और वो लोग वहां से चले जाते है।
प्रकाश उस किताब को अपने कमरे में ले जाता है।
वो उसको खोलता है।उसके पहले पेज पर लिखा होता है ।अगर इस किताब को ध्यान से पढ़कर जो इसमें लिखा है ।
वो करोगे तो ये किताब सभी इच्छाओं की पूर्ति करती है।
प्रकाश की पहली इच्छा का पूरा होना short horror story
प्रकाश ने उस किताब का अगला पेज खोला उस पर एक मंत्र लिखा था ।
और साथ मे लिखा था अगर इस मंत्र को 1000 बार जपोगे तो तुम्हारी एक इच्छा पूरी होगी।
प्रकाश ने कहा चलो इसको आजमा कर देखता हूँ।वो उस मन्त्र का 1000 बार जप करता है।
जब वो सुबह उठता है तो वो मन मे सोचता है कि मैं क्या इच्छा करू।
वो इच्छा करता है कि वो जिस लड़की से प्यार करता है वो यहाँ पर आ जाये।
वो देखता है कि जोया उसके सामने आ जाती है।
वो उसको पूछता है कि तुम यहाँ कैसे आयी तब वो बोलती है।
कि राज ने मुझे फोन किया और बताया कि तुम छुटियों में यहाँ आये हो इसलिए मैं भी आ गयी।
जोया प्रकाश को बस दोस्त की नजर से देखती थी ।
पर प्रकाश जोया से प्यार करता था।अब प्रकाशकों उस किताब पर भरोसा हो गया।
भूतिया किताब part 1 short horror story indian horror story hindi and english
उसने उस किताब के बारे में किसी को नही बताया।
फिर वो बाहर चले गए शाम को जब वो वापिस आये।
तो प्रकाश और उसके सभी दोस्त खाना खा कर अपने अपने कमरे में चले गए।
प्रकाश ने अगला पेज खोला उस पर भी एक मंत्र लिखा था।
और साथ मे लिखा था कि अगर तुम उस कमरे की अलमारी में रखे हुए बॉक्स में से एक शीशी को पीकर इस मंत्र का 1000 बार जप करोगे तो तुम्हारी दो इच्छाओं की पूर्ति होगी।
जोया का प्रकाश को प्यार का इजहार करना short indian horror story
प्रकाश ने वैसा हि किया और उस कमरे में जाकर वो शीशी पी ली ।
और उस मन्त्र का 1000 बार जप किया। अगले दिन उसने इच्छा की के जोया मुझको I Love You कहे ।
और थोड़ी देर बाद वैसा ही हुआ।
जोया ने प्रकाश को I Love You कहा और गाल पर एक किस किया।
उसको बहुत अच्छा लग रहा था।
अब उसने दूसरी इच्छा ये की के मुझे कोई खजाना मिले ।
तो थोड़ी देर बाद राज ने आवाज लगाई की यहाँ पर है ।
जल्दी आओ सभी भाग कर राज के पास गए तो वहाँ पर एक मटका पड़ा था।
जिसके अंदर सोने चांदी के गहने पड़े थे।
प्रकाश ने राज से पूछा कि तुमको ये कैसे मिले ।
तो राज ने कहा कि मैं रामदास की पौधे लगाने में मदद कर रहा था।
उसके लिए जब मैंने जमीन को खोदा तो जमीन के अंदर ये मटका मिला।
Love latter a sad and deferent love story
प्रकाश बहुत खुश हुआ की अब तो मैं कुछ भी कर सकता हु।
जब रात हुई तो प्रकाश को कुछ आवाजे सुनाई देने लगी।
उसने उन आवाजो पर गौर नहीं किया और उस किताब का अगला पेज खोला।
Short horror story for child
प्रकाश को अब एक और मन्त्र मिला आगे उस मे लिखा था।
कि ये मन्त्र बहुत ही शक्तिशाली है तुम इस मंत्र को रोज 1000 बार जप करोगे।
तो तुम्हारी कोई भी और कितनी भी इच्छाओं को ये मन्त्र पूरा करेगा।
प्रकाश पर आत्मा का कब्जा
अब प्रकाश ने उस मन्त्र को जपना शुरू किया।
लेकिन अब उसको कुछ आवाजे सुनाई देने लगी जैसे ही मन्त्र पूरे हुए आवाजे बन्द हो गयी।
अगले दिन प्रकाश अपने को भगवान समझने लगा।।
क्योकि उस किताब में लिखा था कि अब तुम्हारी हर इच्छा पूरी होगी।
उसने सब को कहा मैं अब भगवान हु।
उसके सभी दोस्त प्रकाश पर हंसने लगे।
प्रकाश ने कहा अच्छा तुमको विश्वास नही होता ।
तो राज अभी हवा में उड़ेगा ये बोलते ही राज हवा में उड़ने लगा।
ये देखकर सब डरने लगे की ये सब क्या हो रहा है।
फिर राज को प्रकाश ने नीचे उतारा जोया ने प्रकाश को कहा कि तुम ये सब क्या बोल रहे हो।
तो उसने जोया से कहा कि तुमको भी मैने ही प्यार का इजहार करने के लिए मजबूर किया था।
जोया बोली कि मैं तुम से सच मे प्यार करती हूं इसलिए मैंने तुमको आई लव यू कहा था।
लेकिन प्रकाश नही माना वो सभी लोग एक कमरे में चले गए ।अब रामदास ने कहा कि प्रकाश पर उस आत्मा ने कब्जा कर लिया है।
इसलिए वो ये सब बोल रहे है।
सभी को पता चलना की प्रकाश के शरीर मे आत्मा है
हम पीढ़ियों से इनके यहाँ काम करते आये है।
हमारे दादा जी ने हमे बताया था जैसा प्रकाश जी कर रहे है ।
वैसा ही उसके परदादा जी ने भी किया था।
तब एक साधु ने उनके अंदर से प्रेत आत्मा को निकाल कर एक किताब में बंद किया था ।
और उस कमरे में बंद किया था जहाँ ताला था।
शायद उन्होंने उस कमरे को खोलकर वो किताब वहाँ से उठा ली है।
और उस आत्मा ने उनकी बॉडी पर कब्जा कर लिया है।
पहले तो वो आत्मा प्रकाश की इच्छाओं की पूर्ति करेगी बाद में उसकी बॉडी पर पूरी तरह से कब्जा कर लेगी।
जोया ने रामदास से पूछा कि इससे बचने का कोई उपाय है क्या?
भूतिया पेड़ horror story in hindisoch
रामदास बोला हाँ उपाय है।
इस आत्मा को पहाड़ी वाले देवी के मंदिर के पुजारी काबू में करके उसको मुक्ति दिला सकते है।
अब सभी लोग पहाड़ी वाले मंदिर में गए और वहाँ के पुजारी जी को सारी बात बताई।
पुजारी जी ने कहा कि वो बहुत शक्तिशाली आत्मा लगती है।उसको प्रकाश के शरीर से निकालने के लिए यज्ञ करना होगा।
मैं यहाँ पर यज्ञ करूँगा और पूर्णाहुति में उस किताब को यज्ञ में डालना होगा।
तुम में से किसी को वो किताब मुझको लाकर देनी होगी ।
और प्रकाश के सामने दुर्गा सप्तशती का पाठ करना होगा।
लेकिन ध्यान रहे वो कुछ बोलना नही चाहिए ।
उसके मुंह पर पट्टी बांधकर रखना।
प्रकाश की आत्मा से मुक्ति
सब लोग वापिस हवेली पर गए और राज वो किताब लेकर पुजारी जी के पास गया।
पुजारी जी ने यज्ञ शुरू कर दिया।
बाकी सबने प्रकाश को पकड़कर बांध दिया ।
और उसका मुंह भी बांध दिया।फिर जोया ने दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू कर दिया।
प्रकाश छटपटाने लगा लेकिन उसका मुंह बंद था ।
वो कुछ बोल भी नहीं सकता था।
यज्ञ और दुर्गा सप्तशती के प्रभाव से प्रकाश शांत होने लगा ।
और जब पुजारी जी ने किताब की पूर्णाहुति दी ।
वैसे ही प्रकाश के शरीर से एक रोशनी सी निकली और वो बेहोश हो गया।
जब उसको होश आया तो जोया ने उसको सारी बाते बताई।फिर वो शहर चले गए कुछ समय बाद प्रकाश और जोया ने शादी कर ली।
अगर स्टोरी अच्छी लगे तो कॉमेंट और शेयर जरूर करे और अगर आपको Short horror story for child पर कहानिया चाहिए तो कोमेंेन्ट करे
Thanks Short horror story for child
Hi, i feel that i noticed you visited my website thus i got here to return the
prefer?.I’m trying to in finding things to improve my website!I assume its
adequate to make use of some of your concepts!!
Good day! I simply wish to offer you a big thumbs up
for the great info you have got right here on this post. I am
coming back to your web site for more soon.
I was recommended this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as
nobody else know such detailed about my trouble. You are amazing!
Thanks!
Heya! I’m at work browsing your blog from my new apple iphone!
Just wanted to say I love reading your blog and look forward
to all your posts! Keep up the fantastic work!