दोस्तो आपका स्वागत है motivational stories for work in hindi soch में और मै हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।दोस्तो आपने कभी न कभी सुना होगा ।
Motivational stories short father’s love part2
कि एक माँ अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर जाती है लेकिन मेरी कहानी एक पिता की है।
जो बार बार हारता है लेकिन अपने बेटे के लिए अंत मे जीत जाता है।
दोस्तो ये एक काल्पनिक कहानी है।सयोगवश ये कहानी किसी के जीवन से मिल सकती है।
motivational stories for work in hindi soch
एक पिता जो अपने बेटे के लिए बार बार हार के अंत मे जीता
|
Love stories in hindi soch |
कविता और रामराज की शादी motivational stories for work
ये कहानी रामराज नाम के एक आदमी की है ।रामराज एक मध्यमवर्गीय परिवार से था।जब वो कॉलेज में गया तब उसकी दोस्ती कविता से हुई ।
दोनों बहुत गहरे दोस्त बन गए।
भूतिया किताब horror stories short
कविता एक बड़े घर की बेटी थी।उसके पिता एक बिजनेसमैन थे।उनके पास करोड़ो की संपत्ति थी।
वो दोनों एक दूसरे को खुद से भी ज्यादा जानने लगे थे और उनकी गहरी दोस्ती गहरे प्यार में बदल गयी।
फिर दोनों ने अपने अपने परिवार में एक दूसरे के बारे में बता दिया।
दोनों परिवार खुले विचारों के थे इसलिए दोनों के परिवार उनकी शादी के लिए मान गए।
लेकिन कविता के पिता ने कहा कि रामराज के करियर सैटल होने के बाद ही वो उसकी शादी करेंगे।
रामराज को नोकरी न मिलना motivational stories for work
रामराज अब हर जगह नोकरी की तलाश करने लगा।लेकिन उसको कही भी नोकरी नही मिली।
कविता ने अपने पिता को समझाया कि आपका जो कुछ हैवो मेरा ही तो है।
तो आप उसको जॉब करने के लिए क्यो कह रहे है।
कविता के पिता ने कहा कि मैं मानता हूं कि सब तुम्हारा है लेकिन मैं चाहता हु की वो अपने पैरों पर किसी की मदद के बिना खड़े हो।
रामराज के बहुत प्रयास के बाद भी उसको कही नोकरी नही मिली।
कविता ने रामराज को कहा कि मैं अब तुम्हारे बिना नही जी सकती।
तुमको आज ही मुझसे शादी करनी होगी।
रामराज ने कहा कि आज शादी कैसे होगी और तुम्हारे पिता भी नही मानेगे।
तब कविता ने भाग के शादी करने को कहा।वो दोनों घर से भाग कर दूसरे शहर में चले गए।और शादी कर ली।
आगे की कहानी अगले पार्ट में।
धन्यवाद